Thursday, May 1, 2025
Homeअन्य खबरेअब नहीं चलेगा अवैध कब्जा, सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों की...

अब नहीं चलेगा अवैध कब्जा, सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों की खैर नहीं, अब FIR के साथ होगी सख्त कार्रवाई…

रायपुर। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने आज कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंने जिले में अतिक्रमण और अवैध खनन के खिलाफ सख्त अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों को अपने-अपने क्षेत्रों में अतिक्रमण चिन्हित कर त्वरित कार्रवाई करने के आदेश दिए।

कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि शासकीय भूमि और सड़कों पर किए गए अवैध कब्जे हटाए जाएं। साथ ही, सड़कों के किनारे खड़े जर्जर वाहनों को हटाने और दुकानों के बाहर रखे सामान से यातायात बाधित करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा। 

उन्होंने अवैध खनन के मामलों पर कड़ी कार्रवाई करने और जरूरत पड़ने पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा, राजस्व से जुड़े लंबित मामलों का शीघ्र निराकरण करने और ग्राम स्तर पर नोडल अधिकारियों को तय समयसीमा में रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया।

कलेक्टर ने स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र अधिक संख्या में जारी करने पर भी जोर दिया। बैठक में डीएफओ लोकनाथ पटेल, नगर निगम आयुक्त अभिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

रायपुर। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने आज कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंने जिले में अतिक्रमण और अवैध खनन के खिलाफ सख्त अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों को अपने-अपने क्षेत्रों में अतिक्रमण चिन्हित कर त्वरित कार्रवाई करने के आदेश दिए। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि शासकीय भूमि और सड़कों पर किए गए अवैध कब्जे हटाए जाएं। साथ ही, सड़कों के किनारे खड़े जर्जर वाहनों को हटाने और दुकानों के बाहर रखे सामान से यातायात बाधित करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा।  उन्होंने अवैध खनन के मामलों पर कड़ी कार्रवाई करने और जरूरत पड़ने पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा, राजस्व से जुड़े लंबित मामलों का शीघ्र निराकरण करने और ग्राम स्तर पर नोडल अधिकारियों को तय समयसीमा में रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया। कलेक्टर ने स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र अधिक संख्या में जारी करने पर भी जोर दिया। बैठक में डीएफओ लोकनाथ पटेल, नगर निगम आयुक्त अभिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।