बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के थाना सीपत अंतर्गत पुलिस ने एक बार फिर सख्त कार्यवाही करते हुए फरार चल रहे 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है। ये सभी आरोपी मारपीट, चोरी, छेड़छाड़ और पति-पत्नी विवाद जैसे गंभीर मामलों में वांछित थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर जिले में सुशासन तिहार के अंतर्गत अपराधियों की धरपकड़, वारंट तामीली और अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना सीपत पुलिस की टीम ने गांव-गांव जाकर तलाशी अभियान चलाया और आरोपियों को हिरासत में लिया। पुलिस ने इन सभी को पकड़कर संबंधित न्यायालयों में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक भारत सिंह मरकाम, धर्मेंद्र यादव, प्रधान आरक्षक परमेश्वर सिंह, कौशल प्रसाद, आरक्षक परमेश्वर जगत, आकाश मिश्रा व वेंकटेश ने अहम भूमिका निभाई।
आरोपियों का नाम:
1. आशुतोष विश्वकर्मा (32) – निवासी देवरी
2. सुधीर सिंह मवार (35) – निवासी सोंठी
3. मनीष कुमार दुबे (32) – निवासी देवरी
4. नंद कुमार रजक (35) – निवासी गुडी
5. रघुवीर सिदार (28) – निवासी झलमला
6. रोशन खरे (19) – निवासी सीपत
7. गुलशन खरे (18) – निवासी सीपत
8. हेतराम श्याम (32) – निवासी बनियाडीह
9. अमन साहू (22) – निवासी गुडी
10. शैलेंद्र शिकारी (20) – निवासी मटियारी