दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक चौंकने वाला मामला सामने आया है। जहां निजी कॉलेज में पढ़ाई करने वाली एक छात्रा से उसके पूर्व प्रेमी ने डिप्टी कलेक्टर का धौंस दिखाकर अवैध वसूली की कोशिश की। पीड़ित युवती की शिकायत पुलिस ने पूर्व प्रेमी और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। पूरा मामला अंजोरा चौकी थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, छात्रा के पूर्व प्रेमी वैभव भारती ब्रेकअप के बाद उसे सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज भेज कर मानसिक प्रताड़ना करता था। वही परेशान होकर युवती ने युवक के नंबर को ब्लॉक कर दिया। इसके बावजूद भी युवक युवती को परेशान करना नहीं छोड़ा।
पुलिस के अनुसार, बीती रात पीड़िता कॉलेज कैंपस में अपनी फ्रेंडों के साथ खड़ी हुई थी तभी अचानक डिप्टी कलेक्टर की नेमप्लेट लगी कार वहां पर आकर रुकी। पूर्व ब्वॉयफ्रेंड वैभव भारती और उसके साथी प्रियम जैन कार से निकले। फिर युवती से 1 लाख रुपए की मांग की। आरोप है कि, रकम नहीं देने पर उन्होंने युवती प्रेम संबंध का उजागर करने और जान से मारने की धमकी दी। कुछ देर बाद युवक और उसके साथी वहां से निकल गए। घटना के बाद घबराई पीड़िता तत्काल अंजोरा चौकी थाना पहुंचकर लिखित में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस शिकायत गंभीरता से लेते हुए तत्काल शहर में नाकेबंदी कर कार को रोका। और उसमें सवार युवक और उसके साथी को गिरफ्तार किया। फिलहाल, पुलिस इस मामले में आगे जांच कर रही है।