Real estate fraud : बिलासपुर। बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में जमीन की धोखाधड़ी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति की पैतृक भूमि को फर्जी दस्तावेजों और नकली पहचान का इस्तेमाल कर बेच दिया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें से दो को न्यायिक हिरासत और तीन को पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। (Real estate fraud)
क्या है मामला?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी प्रकाश दुबे निवासी जूना बिलासपुर ने सरकंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पिता की मृत्यु के बाद ग्राम खमतराई स्थित खसरा नंबर 672, रकबा 56 डिसमिल भूमि का नामांतरण उसके और उसकी मां के नाम पर हुआ था। लेकिन 30 मार्च 2025 को उसे जानकारी मिली कि उक्त भूमि को किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया गया है।
प्रार्थी ने भूइंया ऐप के माध्यम से जांच की, तो पता चला कि यह भूमि अनुज मिश्रा नामक व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत की गई है, और बिक्री में एक अज्ञात व्यक्ति को मृतक भैयालाल दुबे के स्थान पर खड़ा कर फर्जी रजिस्ट्री कराई गई थी।
यह भी पढ़ें :- Truck fell from bridge : देखिए Live वीडियो: तेज बहाव में बह गया ड्राइवर और ट्रक, कोयला भी पानी में गुम..!
कैसे रची गई धोखाधड़ी की साजिश?
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने मिलकर मृतक भैयालाल दुबे के नाम पर भैयालाल सूर्यवंशी नाम का फर्जी व्यक्ति खड़ा किया, जिसके लिए आरोपी राहुल पटवा ने अपने रिश्तेदार राम गोविंद पटवा की मदद से बलरामपुर से एक बुजुर्ग व्यक्ति मंगलदास को लाकर रजिस्ट्री ऑफिस में प्रस्तुत किया। आरोपी अनुज मिश्रा, प्रियांशु मिश्रा, राहुल पटवा और अन्य ने मिलकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन अनुज मिश्रा के नाम रजिस्ट्री कराई।
यह भी पढ़ें :- national highway 45 : तीन दिन की बारिश ने खोल दी NH-45 की पोल: घटिया निर्माण से धंसी सड़क, ठेकेदार पर भ्रष्टाचार के आरोप
इस गंभीर धोखाधड़ी की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर सीएसपी सरकंडा सिद्धार्थ बघेल और थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पांडेय के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने कार्यवाही करते हुए आरोपी अनुज मिश्रा, राहुल पटवा और प्रियांशु मिश्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिन्होंने जुर्म स्वीकार कर लिया। इसके बाद आरोपी मंगलदास पंडो और राम गोविंद पटवा को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त प्रकरण में आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318, 338, 336(3), 340, 3(5), 61(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और अन्य संलिप्त व्यक्तियों की तलाश जारी है
गिरफ्तार आरोपी:
1. मंगलदास पिता डहकुदास (उम्र 75) – निवासी माहुली, जिला बलरामपुर
2. राम गोविंद पटवा पिता वासुदेव पटवा (उम्र 39) – निवासी माहुली, बलरामपुर
3. अनुज मिश्रा पिता स्व. अशोक मिश्रा (उम्र 35) – निवासी राजकिशोर नगर, सरकंडा
4. प्रियांशु मिश्रा पिता वीरेन्द्र मिश्रा (उम्र 30) – निवासी चोरभट्ठी खुर्द, सकरी
5.राहुल पटवा पिता रामलाल पटवा (उम्र 31) – निवासी उसलापुर, बिलासपुर