बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पुलिस ने देह व्यापार की आशंका पर शहर के विभिन्न स्पा सेंटरों में एक साथ छापामार जांच अभियान चलाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर बनाई गई पुलिस टीम ने सोमवार को तारबाहर और सरकंडा थाना क्षेत्र के नामी स्पा सेंटरों की गहन तलाशी ली।
यह भी पढ़ें :- Brother killed brother : छोटे भाई ने ले ली बड़े भाई की जान: महज 10 हजार रुपये के विवाद में चूल्हे की जलती लकड़ी बनी मौत का हथियार…
जांच अभियान के तहत एलिमेंट स्पा, सनराइज स्पा, खुशी स्पा, और ईवा स्पा में पुलिस की टीमें पहुंचीं और वहाँ मौजूद स्टाफ और ग्राहकों से पूछताछ की। हालांकि जांच में किसी भी तरह की आपत्तिजनक या अवैध गतिविधियां सामने नहीं आईं।
यह भी पढ़ें :- Policeman drinking alcohol : बस स्टैंड बना ‘बार’ – वर्दी में जाम छलकाता मिला आरक्षक, वीडियो वायरल, सस्पेंड…
पुलिस ने सभी स्पा संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वह आने-जाने वाले ग्राहकों और कर्मचारियों का पूरा रिकॉर्ड रखें। पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस की जांच भी की गई, जिसमें सभी कर्मचारी भारतीय नागरिक पाए गए।
पुलिस ने स्पा में काम करने वाले युवक-युवतियों को भी समझाइश दी कि वे किसी भी अवैध गतिविधि में शामिल न हों और यदि कोई संदिग्ध व्यवहार नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
यह भी पढ़ें :- Marriage frustration : शादी न होने से नाराज था युवक, शिवलिंग खंडित कर फेंका तालाब में, गिरफ्तार…
बिलासपुर पुलिस ने इस कार्रवाई को सतर्कता की एक अहम कड़ी बताया और कहा कि शहर में इस तरह के अभियान आगे भी समय-समय पर जारी रहेंगे, ताकि समाज में सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।