Love affair murder : राजिम। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के पांडुका थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है, जिसने एक बार फिर अवैध रिश्तों और घरेलू कलह के खतरनाक अंजाम की ओर समाज का ध्यान खींचा है। आरोप है कि कोपरा गांव की रहने वाली एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला घोंटकर हत्या कर दी। मामले का खुलासा तब हुआ जब मृतक के परिजनों को महिला के व्यवहार पर शक हुआ और उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई। (Love affair murder)
यह भी पढ़ें :- Minister Saves Lives : मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दिखाई मानवता, सड़क हादसे में घायलों की जान बचाई, वीडियो वायरल…
अवैध संबंध बना हत्या की वजह
जानकारी के मुताबिक, मृतक चुम्मन साहू की पत्नी प्रतिमा का गांव के ही युवक दौलत पटेल से पिछले कुछ महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। चुम्मन को जब इस रिश्ते की भनक लगी तो पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होने लगे। बात उस वक्त और बिगड़ गई जब चुम्मन ने अपनी पत्नी को दौलत के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। इसके बाद प्रतिमा और दौलत ने चुम्मन को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।
हत्या को बताया प्राकृतिक मौत
पुलिस के अनुसार, 26 जुलाई की रात प्रतिमा और दौलत ने मिलकर चुम्मन की तकिए से मुंह दबाकर हत्या कर दी। वारदात के बाद प्रतिमा ने ग्रामीणों को बताया कि उसके पति की मौत अत्यधिक शराब पीने से हुई है। कुछ समय तक परिजन भी इसी बात को मानते रहे, लेकिन प्रतिमा के व्यवहार से संदेह गहराता गया।
यह भी पढ़ें :- Leopard enters farm : किसान की बाड़ी में घुसा तेंदुआ, गांव में मचा हड़कंप! वन विभाग की टीम मौके पर…
पुलिस की कार्रवाई में खुली साजिश की परतें
परिजनों की शिकायत पर पांडुका पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रतिमा और दौलत को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
समाज के लिए सबक
यह मामला केवल एक अपराध की कहानी नहीं है, बल्कि रिश्तों में विश्वास टूटने और नैतिक मूल्यों के पतन का एक चिंताजनक संकेत भी है। कानून के सहारे न्याय प्रक्रिया अपने रास्ते पर है, लेकिन समाज को भी आत्मचिंतन की ज़रूरत है कि हम किस दिशा में जा रहे हैं।