Durg school fight : दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर के प्रतिष्ठित डीएवी स्कूल में गुरुवार को हुई हिंसक घटना ने स्कूल सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मोहन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित इस स्कूल में कक्षा 11वीं के छात्र अरमान खान के साथ कक्षा 10वीं के तीन छात्रों ने मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। (Durg school fight)
यह भी पढ़ें :- Jashpur crime news : मां-बेटे के रिश्ते को किया तार-तार, मामूली विवाद में बेटे ने ली मां की जान…
घटना 7 अगस्त की दोपहर की है, जब संतराबाड़ी वार्ड क्रमांक 26 निवासी अरमान स्कूल गया था। स्कूल परिसर में किसी बात को लेकर 10वीं कक्षा के छात्रों से उसका विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले बैठा। तीन छात्रों ने मिलकर अरमान की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी नाक और आंख के नीचे की हड्डी टूट गई।
यह भी पढ़ें :- Career Guidance : संघर्ष के बिना सफलता अधूरी है” – असिस्टेंट कमिश्नर विजय कैवर्त का नवोदित विद्यार्थियों को संदेश…
घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने घायल छात्र को पहले गंगोत्री अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख उसे शंकराचार्य अस्पताल, जुनवानी रेफर किया गया। फिलहाल वह वहीं भर्ती है और उसका इलाज जारी है।
इधर, घायल छात्र की मां शगुफ्ता अंजुम ने मोहन नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने फिलहाल मामूली मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। परिजनों का आरोप है कि घटना बेहद गंभीर है, लेकिन पुलिस खानापूर्ति कर रही है। वे मांग कर रहे हैं कि छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में स्कूलों में इस तरह की हिंसक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
इस घटना ने स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजनों के साथ समाज का एक बड़ा वर्ग इस बात की मांग कर रहा है कि स्कूल प्रबंधन और पुलिस दोनों इस मामले को गंभीरता से लें और आरोपियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया जाए।