Saturday, August 30, 2025
Homeअपराधफिर सड़क पर बवाल, दो गुटों में जमकर मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया...

फिर सड़क पर बवाल, दो गुटों में जमकर मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल…

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की सड़कों पर एक बार फिर गुटबाजी और मारपीट का मामला सामने आया है। पंडरी थाना क्षेत्र के साइंस सेंटर रोड पर सोमवार शाम करीब 7 बजे दो गुट आपस में भिड़ गए। मामूली विवाद देखते ही देखते हाथापाई और लात-घूंसों में बदल गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जिस स्थान पर घटना हुई वहाँ ठेले-गुमटी के पास रोजाना युवकों की भीड़ रहती है और अक्सर आपसी विवाद की स्थिति बनती रहती है। कल शाम भी कहासुनी के बाद दोनों गुट सड़क पर ही मारपीट करने लगे। इस दौरान किसी ने मोबाइल से पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची, लेकिन तब तक आरोपी युवक फरार हो चुके थे। पंडरी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में अतिरिक्त बल तैनात किया जाएगा और ठेले-गुमटी सहित सार्वजनिक स्थानों पर निगरानी कड़ी की जाएगी। वहीं, लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं को लेकर नागरिक राजधानी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस को केवल घटना के बाद कार्रवाई करने के बजाय ऐसे जमावड़ों पर पहले से रोक लगानी चाहिए। अगर समय रहते सख्त कदम नहीं उठाए गए तो ये सड़क छाप झगड़े बड़े अपराधों का रूप ले सकते हैं।

फिलहाल पुलिस ने लोगों से अपील की है कि घटना से जुड़ी कोई भी जानकारी या वीडियो उनके साथ साझा करें, ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की सड़कों पर एक बार फिर गुटबाजी और मारपीट का मामला सामने आया है। पंडरी थाना क्षेत्र के साइंस सेंटर रोड पर सोमवार शाम करीब 7 बजे दो गुट आपस में भिड़ गए। मामूली विवाद देखते ही देखते हाथापाई और लात-घूंसों में बदल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जिस स्थान पर घटना हुई वहाँ ठेले-गुमटी के पास रोजाना युवकों की भीड़ रहती है और अक्सर आपसी विवाद की स्थिति बनती रहती है। कल शाम भी कहासुनी के बाद दोनों गुट सड़क पर ही मारपीट करने लगे। इस दौरान किसी ने मोबाइल से पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची, लेकिन तब तक आरोपी युवक फरार हो चुके थे। पंडरी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में अतिरिक्त बल तैनात किया जाएगा और ठेले-गुमटी सहित सार्वजनिक स्थानों पर निगरानी कड़ी की जाएगी। वहीं, लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं को लेकर नागरिक राजधानी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस को केवल घटना के बाद कार्रवाई करने के बजाय ऐसे जमावड़ों पर पहले से रोक लगानी चाहिए। अगर समय रहते सख्त कदम नहीं उठाए गए तो ये सड़क छाप झगड़े बड़े अपराधों का रूप ले सकते हैं। फिलहाल पुलिस ने लोगों से अपील की है कि घटना से जुड़ी कोई भी जानकारी या वीडियो उनके साथ साझा करें, ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।