Wednesday, July 2, 2025
Homeअन्य खबरेबिलासपुर में चलते ट्रेलर में लगी भीषण आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई...

बिलासपुर में चलते ट्रेलर में लगी भीषण आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान, देखें VIDEO

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के सेंदरी-पेंड्रीडीह बायपास पर शुक्रवार देर शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जब एक चलते ट्रेलर में अचानक भीषण आग लग गई। गर्मी अपने चरम पर है और आशंका जताई जा रही है कि अत्यधिक तापमान के चलते ट्रेलर में आग लगी, आग लगते ही ड्राइवर ने तुरंत कूदकर अपनी जान बचा ली। बता दें कि, आग इतनी भयावह थी कि चंद मिनटों में पूरा ट्रेलर जलकर खाक हो गया। स्थानीय लोगों ने आग की लपटें देख तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है, हालांकि ट्रेलर पूरी तरह जलकर खाक हो गया। प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं, लेकिन आग लगने के वास्तविक कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के सेंदरी-पेंड्रीडीह बायपास पर शुक्रवार देर शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जब एक चलते ट्रेलर में अचानक भीषण आग लग गई। गर्मी अपने चरम पर है और आशंका जताई जा रही है कि अत्यधिक तापमान के चलते ट्रेलर में आग लगी, आग लगते ही ड्राइवर ने तुरंत कूदकर अपनी जान बचा ली। बता दें कि, आग इतनी भयावह थी कि चंद मिनटों में पूरा ट्रेलर जलकर खाक हो गया। स्थानीय लोगों ने आग की लपटें देख तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है, हालांकि ट्रेलर पूरी तरह जलकर खाक हो गया। प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं, लेकिन आग लगने के वास्तविक कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।