Animal deaths : बिलासपुर। बिलासपुर जिले में एक बार फिर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। बीती रात करीब 2 बजे बिलासपुर-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-130) पर सिलपाहरी के आगे कराड गांव के पास एक अज्ञात भारी वाहन ने सड़क पर बैठी लगभग 26 गायों को बेरहमी से कुचल डाला। टक्कर इतनी भीषण थी कि सभी गायों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 1 घायल भी बताया जा रहा है। हादसे के बाद वाहन चालक बिना रुके फरार हो गया। (Animal deaths)
यह भी पढ़ें :- Public Warning : बिलासपुर में अलर्ट मोड: SSP रजनेश सिंह की चेतावनी – डेम, नदी और झरनों से दूर रहें, जान को खतरा..!
इस घटना ने इलाके के ग्रामीणों और पशु प्रेमियों को झकझोर कर रख दिया है। लोगों का कहना है कि रात के समय हाईवे पर मवेशियों का बैठना आम बात है, लेकिन बार-बार हो रहे हादसों के बावजूद प्रशासन और परिवहन विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। हादसे के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई, जिन्होंने आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रशासन से दोषी वाहन चालक की जल्द पहचान कर कठोर कार्रवाई की मांग की।
यह भी पढ़ें :- DMF Fund : भाजयुमो अध्यक्ष रवि भगत को पार्टी का नोटिस – सोशल मीडिया पर अनुशासनहीनता का आरोप…
गौरतलब है कि बीते कुछ दिन पहले ही रतनपुर क्षेत्र में भी इसी तरह की एक घटना सामने आई थी, जहां अज्ञात वाहन ने करीब 20 गायों को रौंद दिया था और वहां से फरार हो गया था। इन लगातार हो रही घटनाओं ने पशु सुरक्षा और सड़क सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने का कार्य शुरू कर दिया गया है। लेकिन अब तक कोई आधिकारिक बयान प्रशासन की ओर से जारी नहीं किया गया है। ग्रामीणों की मांग है कि रात के समय हाईवे पर गश्त और मवेशियों को सड़क से दूर रखने की व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे रोके जा सकें।