Saturday, August 30, 2025
Homeअन्य खबरेBJP Mainpat event : मैनपाट में भाजपा का 'साइलेंट शिविर', नेताओं के...

BJP Mainpat event : मैनपाट में भाजपा का ‘साइलेंट शिविर’, नेताओं के मोबाइल बाहर – सीख अंदर..!

BJP Mainpat event : मैनपाट में भाजपा का 'साइलेंट शिविर', नेताओं के मोबाइल बाहर – सीख अंदर..!

BJP Mainpat event : मैनपाट (सरगुजा)। भाजपा का तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर सोमवार से मैनपाट के तिब्बती कैंप-01 में शुरू हो गया है। पार्टी के सांसद, विधायक और मंत्रियों के लिए आयोजित इस शिविर में पहले दिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मार्गदर्शन दिया। (BJP Mainpat event)

यह भी पढ़ें :- Truck fell from bridge : देखिए Live वीडियो: तेज बहाव में बह गया ड्राइवर और ट्रक, कोयला भी पानी में गुम..!

BJP Mainpat event : अंजनेय यूनिवर्सिटी

गोपनीयता चरम पर, मोबाइल बाहर जमा

इस प्रशिक्षण शिविर को पूरी तरह गोपनीय रखा गया है। इसमें भाग लेने वाले सभी जनप्रतिनिधियों को मोबाइल फोन बाहर ही जमा कराना पड़ा। किसी को भी अंदर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं दी गई है।

यह भी पढ़ें :- national highway 45 : तीन दिन की बारिश ने खोल दी NH-45 की पोल: घटिया निर्माण से धंसी सड़क, ठेकेदार पर भ्रष्टाचार के आरोप

12 सत्रों में होगा प्रशिक्षण, अमित शाह समापन सत्र में

तीन दिन के भीतर कुल 12 सत्र आयोजित होंगे। पहले दिन जेपी नड्डा, संगठन महामंत्री संतोष तावड़े और बी सतीश मार्गदर्शन देंगे। दूसरे दिन छह सत्रों का आयोजन होगा, जिनमें केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य प्रशिक्षक होंगे। समापन सत्र में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीएल संतोष और शिव प्रकाश जैसे वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें :- Online technical support fraud : फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़: कंप्यूटर में भेजते थे वायरस, फिर करते थे ‘सपोर्ट कॉल’ और ठगी, 2 महिला सहित 9 आरोपी गिरफ्तार..

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम – 800 जवान तैनात

मुख्यमंत्री समेत तमाम दिग्गज नेताओं की मौजूदगी को देखते हुए सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। सरगुजा पुलिस ने तीन एसपी, चार एडिशनल एसपी और विभिन्न थाना प्रभारियों के साथ कुल 800 पुलिस जवानों की तैनाती की है। मैनपाट पहुंचने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग और चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां हर आने-जाने वाले की गहन जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

BJP Mainpat event : मैनपाट में भाजपा का 'साइलेंट शिविर', नेताओं के मोबाइल बाहर – सीख अंदर..! BJP Mainpat event : मैनपाट (सरगुजा)। भाजपा का तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर सोमवार से मैनपाट के तिब्बती कैंप-01 में शुरू हो गया है। पार्टी के सांसद, विधायक और मंत्रियों के लिए आयोजित इस शिविर में पहले दिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मार्गदर्शन दिया। (BJP Mainpat event) यह भी पढ़ें :- Truck fell from bridge : देखिए Live वीडियो: तेज बहाव में बह गया ड्राइवर और ट्रक, कोयला भी पानी में गुम..! BJP Mainpat event : अंजनेय यूनिवर्सिटी गोपनीयता चरम पर, मोबाइल बाहर जमा इस प्रशिक्षण शिविर को पूरी तरह गोपनीय रखा गया है। इसमें भाग लेने वाले सभी जनप्रतिनिधियों को मोबाइल फोन बाहर ही जमा कराना पड़ा। किसी को भी अंदर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं दी गई है। यह भी पढ़ें :- national highway 45 : तीन दिन की बारिश ने खोल दी NH-45 की पोल: घटिया निर्माण से धंसी सड़क, ठेकेदार पर भ्रष्टाचार के आरोप 12 सत्रों में होगा प्रशिक्षण, अमित शाह समापन सत्र में तीन दिन के भीतर कुल 12 सत्र आयोजित होंगे। पहले दिन जेपी नड्डा, संगठन महामंत्री संतोष तावड़े और बी सतीश मार्गदर्शन देंगे। दूसरे दिन छह सत्रों का आयोजन होगा, जिनमें केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य प्रशिक्षक होंगे। समापन सत्र में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीएल संतोष और शिव प्रकाश जैसे वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। यह भी पढ़ें :- Online technical support fraud : फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़: कंप्यूटर में भेजते थे वायरस, फिर करते थे ‘सपोर्ट कॉल’ और ठगी, 2 महिला सहित 9 आरोपी गिरफ्तार.. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम – 800 जवान तैनात मुख्यमंत्री समेत तमाम दिग्गज नेताओं की मौजूदगी को देखते हुए सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। सरगुजा पुलिस ने तीन एसपी, चार एडिशनल एसपी और विभिन्न थाना प्रभारियों के साथ कुल 800 पुलिस जवानों की तैनाती की है। मैनपाट पहुंचने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग और चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां हर आने-जाने वाले की गहन जांच की जा रही है।