Wednesday, July 30, 2025
Homeअन्य खबरेब्रेकिंग: डीईओ, ईई पर कार्रवाई: कामचोरी नहीं चलेगी! सुशासन तिहार में लापरवाही...

ब्रेकिंग: डीईओ, ईई पर कार्रवाई: कामचोरी नहीं चलेगी! सुशासन तिहार में लापरवाही पर चली मुख्यमंत्री की तलवार, लापरवाह अधिकारियों पर गिरी गाज…

रायपुर। सुशासन तिहार के मौके पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रशासनिक लापरवाही पर सख्त रुख अपनाते हुए कार्य में कोताही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री ने मुंगेली जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता आर. के. मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं। यह निर्णय मनियारी और पथरिया जलाशयों की वर्षों से अधूरी पड़ी परियोजनाओं को लेकर लिया गया, जिन्हें सीएम ने गंभीर लापरवाही का प्रतीक बताया। सरकार ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि विकास कार्यों में ढिलाई किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मुख्यमंत्री साय ने गौरेला-पेंड्रा मरवाही जिले के जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश कुमार शास्त्री को पद से हटाने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि बोर्ड परीक्षा में जिले का अत्यंत खराब प्रदर्शन जिले में शिक्षा व्यवस्था की गंभीर खामी को दर्शाता है और ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।मुख्यमंत्री साय के इस तीखे रुख से स्पष्ट है कि सरकारी कार्यों में शिथिलता और जवाबदेही से बचने का युग समाप्त हो चुका है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

रायपुर। सुशासन तिहार के मौके पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रशासनिक लापरवाही पर सख्त रुख अपनाते हुए कार्य में कोताही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री ने मुंगेली जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता आर. के. मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं। यह निर्णय मनियारी और पथरिया जलाशयों की वर्षों से अधूरी पड़ी परियोजनाओं को लेकर लिया गया, जिन्हें सीएम ने गंभीर लापरवाही का प्रतीक बताया। सरकार ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि विकास कार्यों में ढिलाई किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री साय ने गौरेला-पेंड्रा मरवाही जिले के जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश कुमार शास्त्री को पद से हटाने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि बोर्ड परीक्षा में जिले का अत्यंत खराब प्रदर्शन जिले में शिक्षा व्यवस्था की गंभीर खामी को दर्शाता है और ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।मुख्यमंत्री साय के इस तीखे रुख से स्पष्ट है कि सरकारी कार्यों में शिथिलता और जवाबदेही से बचने का युग समाप्त हो चुका है।