Cancelled Trains List : बिलासपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के झारसुगुड़ा यार्ड में 16 अगस्त से आधुनिकीकरण के तहत नॉन-इंटरलॉकिंग (एनआई) कार्य शुरू किया जा रहा है। इस कार्य के चलते 08 सितंबर तक 24 दिन का प्री-एनआई और 09 सितंबर को 6 घंटे का पूर्ण ब्लॉक लागू रहेगा। वहीं, 10 सितंबर को पोस्ट-एनआई कार्य के लिए 1 दिन की अवधि निर्धारित की गई है। इस दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की कई यात्री ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहेंगी। (Cancelled Trains List)
पूरी तरह से रद्द की गई ट्रेनें
18109/18110 टाटा–नेताजी सुभाष चंद्र बोस एक्सप्रेस – 19-21 अगस्त, 24 अगस्त से 02 सितंबर, और 05 से 10 सितंबर
17007 चर्लापल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस – 26 अगस्त से 09 सितंबर
17008 दरभंगा-चर्लापल्ली एक्सप्रेस – 29 अगस्त और 12 सितंबर
17005/17006 हैदराबाद–रक्सौल एक्सप्रेस – 28 और 31 अगस्त
07051/07052/07005/07006 चर्लापल्ली–रक्सौल एक्सप्रेस – 30 अगस्त, 01-02 और 04 सितंबर
12767/12768 नांदेड़–संतरगाछी एक्सप्रेस – 08 और 10 सितंबर
13425/13426 मालदाटाउन–सूरत एक्सप्रेस – 06 और 08 सितंबर
20821/20822 पुणे–संतरगाछी एक्सप्रेस – 06 और 08 सितंबर
यह भी पढ़ें :- BJP Mainpat event : मैनपाट में भाजपा का ‘साइलेंट शिविर’, नेताओं के मोबाइल बाहर – सीख अंदर..!
बदले हुए मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें
18477 उत्कल एक्सप्रेस (पुरी–योगनगरी ऋषिकेश) – 23, 25, 27, 29, 31 अगस्त और 08 सितंबर को कटक–सम्बलपुर–ईब के रास्ते
18478 उत्कल एक्सप्रेस (ऋषिकेश–पुरी) – 26, 28, 30 अगस्त, 01, 08, 09 सितंबर को ईब–सम्बलपुर–कटक मार्ग से
यह भी पढ़ें :- Truck fell from bridge : देखिए Live वीडियो: तेज बहाव में बह गया ड्राइवर और ट्रक, कोयला भी पानी में गुम..!
आंशिक रूप से रद्द (शॉर्ट टर्मिनेटेड) ट्रेनें
13288 आरा–दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस– 23, 25 अगस्त से 01, 08, 09 सितंबर तक राउरकेला और दुर्ग के बीच रद्द
13287 दुर्ग–आरा एक्सप्रेस – 24, 26 अगस्त से 02, 09, 10 सितंबर तक दुर्ग और राउरकेला के बीच रद्द
देरी से रवाना होने वाली ट्रेनें
22844 पटना–बिलासपुर एक्सप्रेस – 24 अगस्त को 03 घंटे देरी से
12262 हावड़ा–सीएसटीएम एक्सप्रेस – 26 अगस्त, 01 और 08 सितंबर को 05 घंटे देरी से
12261 सीएसटीएम–हावड़ा एक्सप्रेस – 26, 28 अगस्त और 09 सितंबर को 06 घंटे देरी से
12222 हावड़ा–पुणे एक्सप्रेस – 28 और 30 अगस्त को 05 घंटे देरी से
12812 हटिया–एलटीटी एक्सप्रेस – 30 अगस्त को 03 घंटे देरी से
12221 पुणे–हावड़ा एक्सप्रेस – 30 अगस्त, 01 और 08 सितंबर को 06 घंटे देरी से
13426 सूरत–मालदाटाउन एक्सप्रेस – 01 सितंबर को 06 घंटे देरी से
यात्रियों के लिए जरूरी सूचना
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की अद्यतन जानकारी रेलवे की अधिकारिक वेबसाइट या पूछताछ सेवाओं से जरूर प्राप्त कर लें, जिससे असुविधा से बचा जा सके।