Career Guidance : तखतपुर। ठाकुर बलराम सिंह शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, तखतपुर में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए आयोजित सात दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम के अंतर्गत आज एक प्रेरक मोटिवेशनल सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र का उद्देश्य छात्रों में आत्मविश्वास का संचार करना, सकारात्मक सोच विकसित करना और कॉलेज जीवन के प्रति उत्साह जागृत करना रहा। (Career Guidance)
इस विशेष अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे विजय कैवर्त, असिस्टेंट कमिश्नर (वाणिज्यिक कर विभाग), छत्तीसगढ़ शासन। उन्होंने अपनी संघर्षपूर्ण जीवन यात्रा और प्रेरणादायक विचारों से छात्रों को गहराई से प्रभावित किया।
कैवर्त ने कहा, “सफलता कोई संयोग नहीं, बल्कि सतत प्रयासों और अडिग संघर्ष का परिणाम होती है। जब तक आप डरते नहीं और लगातार आगे बढ़ते रहते हैं, तब तक कोई भी बाधा बड़ी नहीं होती। संघर्ष ही व्यक्ति को मानसिक और व्यावहारिक रूप से मज़बूत बनाता है।”
अपने संबोधन में उन्होंने तखतपुर की ग्रामीण पृष्ठभूमि से निकलकर प्रशासनिक सेवा में चयन तक की अपनी यात्रा साझा की, जो छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी। उनकी कहानी ने उपस्थित छात्रों को झकझोर कर रख दिया और सभागार तालियों की गूंज से भर उठा। इस दौरान उन्होंने जीवन में अनुशासन, आत्मसंयम, असफलताओं से सीखने और स्पष्ट लक्ष्य निर्धारण जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा की।
यह भी पढ़ें :- Online Fraud : वर्क फ्रॉम होम के नाम पर 61 लाख की ठगी, केरल से तीन आरोपी धराए…
कॉलेज के प्राचार्य दीपक साहू ने कार्यक्रम के समापन अवसर पर कहा, “हमारा उद्देश्य छात्रों को केवल तकनीकी शिक्षा देना नहीं, बल्कि उन्हें जीवन के हर मोड़ के लिए तैयार करना भी है। ऐसे वक्ताओं से संवाद कर हमारे छात्र जीवन मूल्यों और आत्मविकास के बारे में गहराई से समझ सकते हैं। आज का सत्र इस दिशा में एक उल्लेखनीय पहल था।”
कार्यक्रम में फैकल्टी सदस्य, प्रशासनिक अधिकारी, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और अभिभावक गण उपस्थित रहे।