Saturday, August 30, 2025
Homeअपराधसड़क हादसे के बाद बवाल, बाइक सवारों ने दौड़ा कर पकड़ा ड्राइवर,...

सड़क हादसे के बाद बवाल, बाइक सवारों ने दौड़ा कर पकड़ा ड्राइवर, फिर ट्रक चालक और क्लीनर की पिटाई, देखें वीडियो…

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र के अजिरमा में शुक्रवार देर रात एक सड़क हादसे के बाद हंगामा खड़ा हो गया। घटना तब हुई जब तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन को लेकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन मौके पर मौजूद बाइक सवार युवकों ने पीछा कर ट्रक को रोक लिया।

गुस्साए युवकों ने ट्रक ड्राइवर और उसके क्लीनर को नीचे उतारकर उनकी जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि भीड़ के गुस्से का शिकार बने ड्राइवर को गंभीर चोटें आईं, जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं क्लीनर को भी चोटें आईं, हालांकि उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में लिया। पुलिस ने घायल ड्राइवर को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया और भीड़ को शांत कराया। फिलहाल पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अजिरमा क्षेत्र में अक्सर तेज रफ्तार वाहन सड़क किनारे खड़े दोपहिया वाहनों और राहगीरों के लिए खतरा बने रहते हैं। लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर स्पीड कंट्रोल और ट्रैफिक की निगरानी के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।

गौरतलब है कि हादसों के बाद बढ़ते सड़क विवाद और भीड़तंत्र (मॉब लिंचिंग) जैसी घटनाएं चिंताजनक बनती जा रही हैं। पुलिस का कहना है कि मामले में शामिल सभी तथ्यों की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र के अजिरमा में शुक्रवार देर रात एक सड़क हादसे के बाद हंगामा खड़ा हो गया। घटना तब हुई जब तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन को लेकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन मौके पर मौजूद बाइक सवार युवकों ने पीछा कर ट्रक को रोक लिया। गुस्साए युवकों ने ट्रक ड्राइवर और उसके क्लीनर को नीचे उतारकर उनकी जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि भीड़ के गुस्से का शिकार बने ड्राइवर को गंभीर चोटें आईं, जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं क्लीनर को भी चोटें आईं, हालांकि उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में लिया। पुलिस ने घायल ड्राइवर को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया और भीड़ को शांत कराया। फिलहाल पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अजिरमा क्षेत्र में अक्सर तेज रफ्तार वाहन सड़क किनारे खड़े दोपहिया वाहनों और राहगीरों के लिए खतरा बने रहते हैं। लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर स्पीड कंट्रोल और ट्रैफिक की निगरानी के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके। गौरतलब है कि हादसों के बाद बढ़ते सड़क विवाद और भीड़तंत्र (मॉब लिंचिंग) जैसी घटनाएं चिंताजनक बनती जा रही हैं। पुलिस का कहना है कि मामले में शामिल सभी तथ्यों की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।