Chhattisgarh triple murder : धमतरी। प्रदेश के साथ-साथ धमतरी जिले में भी चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन हो रही इन वारदातों पर पुलिस का नियंत्रण नाकाम साबित हो रहा है। इसी कड़ी में सोमवार की रात जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र में हुई घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया, जहां रायपुर से आए तीन युवकों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। (Chhattisgarh triple murder)
यह भी पढ़ें :- sexual assault : शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, सरकंडा पुलिस ने 12 घंटे में आरोपी को दबोचा…
जानकारी के अनुसार, मथुरा मोड़ स्थित अन्नपूर्णा ढाबा में सोमवार देर रात पहले से मौजूद कुछ लोगों के बीच विवाद चल रहा था। इस दौरान रायपुर से घूमने आए तीन युवक भी वहां पहुंचे और झगड़े में शामिल हो गए।
देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि हमलावरों ने तीनों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान सूरज तांडी और नितिन तांडी (दोनों संतोषी नगर निवासी) तथा आलोक ठाकुर (सेजबहार निवासी) के रूप में हुई है। आलोक पेटी ठेकेदार का काम करता था, जबकि सूरज और नितिन ड्राइवरी करते थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावर नशे में थे और ढाबे में गाली-गलौज कर रहे थे। उन्होंने पहले एक युवक को करीब 100 मीटर तक दौड़ाकर उसके सीने में चाकू मारा। बाकी दो ने भागने की कोशिश की, लेकिन उन्हें भी घेरकर वार कर दिया गया। वारदात के वक्त ढाबे में 6-7 लोग खाना खा रहे थे, जिनसे भी बदमाश उलझ रहे थे।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपियों ने ढाबे में 300 रुपये का खाना खाया था, लेकिन बिल चुकाने से मना कर दिया। इसी दौरान उनका विवाद बढ़ा और हत्या तक पहुंच गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, सभी संदिग्ध पुलिस हिरासत में हैं और मामले की जांच जारी है।