Saturday, August 30, 2025
Homeअन्य खबरेCoal transport truck fire : चाय के लिए रुका था ड्राइवर, पीछे...

Coal transport truck fire : चाय के लिए रुका था ड्राइवर, पीछे से धधक उठा ट्रेलर – मची अफरा- तफरी, देखें VIDEO…

Coal transport truck fire : चाय के लिए रुका था ड्राइवर, पीछे से धधक उठा ट्रेलर –

Coal transport truck fire : कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के सर्वमंगला-कुसमुंडा मुख्य मार्ग पर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया, जब सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर में अचानक आग भड़क उठी। हादसा बरमपुर मोड़ के पास हुआ, जहां ट्रेलर देखते ही देखते आग की लपटों में घिर गया और पूरी तरह जलकर खाक हो गया। (Coal transport truck fire)

यह भी पढ़ें :- Dongargarh student slapped : शिक्षिका के थप्पड़ से फटा 7वीं क्लास के छात्र का कान, सुनाई देना हुआ बंद, इलाज जारी, परिजन न्याय की मांग पर अड़े…

Coal transport truck fire : अंजनेय यूनिवर्सिटी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेलर कुसमुंडा खदान की ओर कोयला लोड करने जा रहा था। रास्ते में चालक ने बरमपुर मोड़ पर वाहन खड़ा किया और चाय-नाश्ते के लिए पास की दुकान पर चला गया। इसी दौरान ट्रेलर के केबिन से धुआं उठने लगा और फिर आग की तेज़ लपटों ने पूरे वाहन को चपेट में ले लिया।

यह भी पढ़ें :- BJP Mainpat event : मैनपाट में भाजपा का ‘साइलेंट शिविर’, नेताओं के मोबाइल बाहर – सीख अंदर..!

हालांकि उस वक्त हल्की बारिश हो रही थी, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि इलाके में दहशत फैल गई और लोग मौके पर जुटने लगे। कई राहगीरों ने इस खौफनाक मंजर को मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

यह भी पढ़ें :- national highway 45 : तीन दिन की बारिश ने खोल दी NH-45 की पोल: घटिया निर्माण से धंसी सड़क, ठेकेदार पर भ्रष्टाचार के आरोप

घटना की जानकारी मिलते ही सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल फायर ब्रिगेड को बुलाया और आसपास खड़े अन्य वाहनों को हटवाकर बड़ा हादसा होने से बचा लिया। गनीमत रही कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

Coal transport truck fire : चाय के लिए रुका था ड्राइवर, पीछे से धधक उठा ट्रेलर – Coal transport truck fire : कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के सर्वमंगला-कुसमुंडा मुख्य मार्ग पर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया, जब सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर में अचानक आग भड़क उठी। हादसा बरमपुर मोड़ के पास हुआ, जहां ट्रेलर देखते ही देखते आग की लपटों में घिर गया और पूरी तरह जलकर खाक हो गया। (Coal transport truck fire) यह भी पढ़ें :- Dongargarh student slapped : शिक्षिका के थप्पड़ से फटा 7वीं क्लास के छात्र का कान, सुनाई देना हुआ बंद, इलाज जारी, परिजन न्याय की मांग पर अड़े… Coal transport truck fire : अंजनेय यूनिवर्सिटी प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेलर कुसमुंडा खदान की ओर कोयला लोड करने जा रहा था। रास्ते में चालक ने बरमपुर मोड़ पर वाहन खड़ा किया और चाय-नाश्ते के लिए पास की दुकान पर चला गया। इसी दौरान ट्रेलर के केबिन से धुआं उठने लगा और फिर आग की तेज़ लपटों ने पूरे वाहन को चपेट में ले लिया। यह भी पढ़ें :- BJP Mainpat event : मैनपाट में भाजपा का ‘साइलेंट शिविर’, नेताओं के मोबाइल बाहर – सीख अंदर..! हालांकि उस वक्त हल्की बारिश हो रही थी, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि इलाके में दहशत फैल गई और लोग मौके पर जुटने लगे। कई राहगीरों ने इस खौफनाक मंजर को मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह भी पढ़ें :- national highway 45 : तीन दिन की बारिश ने खोल दी NH-45 की पोल: घटिया निर्माण से धंसी सड़क, ठेकेदार पर भ्रष्टाचार के आरोप घटना की जानकारी मिलते ही सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल फायर ब्रिगेड को बुलाया और आसपास खड़े अन्य वाहनों को हटवाकर बड़ा हादसा होने से बचा लिया। गनीमत रही कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।