Five-month-old infant : बिलासपुर। बिलासपुर जिले के तखतपुर क्षेत्र के ग्राम पाली से एक हृदयविदारक मामला सामने आया है, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया है। एक मां अपने महज पांच महीने के दुधमुंहे मासूम को गांव में अकेला छोड़कर फरार हो गई। इंसानियत को झकझोर देने वाली इस घटना ने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है, क्या कोई मां इतनी निष्ठुर हो सकती है? (Five-month-old infant)
ग्राम पाली के लोगों की सुबह आज एक मासूम के रुदन से हुई। ग्रामीणों ने देखा कि एक नवजात बच्चा भूख-प्यास से बिलख रहा था, लेकिन आसपास उसकी मां या कोई परिजन नहीं दिखा। पहले तो लोगों ने सोचा कि शायद मां यहीं कहीं होगी और लौट आएगी, लेकिन काफी देर तक इंतजार के बाद भी कोई नहीं आया।
यह भी पढ़ें :- Street birthday celebration : सड़क बनी बर्थडे वेन्यू, केक कटा तलवार से, जमकर फोड़े पटाखे – वीडियो वायरल, फिर पुलिस ने की ये कार्रवाई…
धीरे-धीरे ग्रामीणों को एहसास हुआ कि मासूम को लावारिस हाल में छोड़ दिया गया है। इसके बाद उन्होंने तुरंत जूनापारा पुलिस चौकी को सूचना दी। चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों ने मानवीय संवेदनाएं दिखाते हुए बच्चे को दूध पिलाया और उसकी देखभाल की। पुलिस ने तत्परता से कागजी कार्यवाही पूरी की और मासूम को बाल कल्याण समिति के जरिए एडाप्टेशन सेंटर भेज दिया।
वहीं, पुलिस ने बच्चे के माता-पिता की तलाश शुरू कर दी है। यह मामला समाज की संवेदनहीनता पर सवाल खड़ा करता है, वहीं दूसरी ओर पुलिसकर्मियों की संवेदनशीलता ने मानवता की एक मिसाल भी पेश की है।
गांव के लोग अब भी इस सवाल से परेशान हैं कि आखिर मां ने ऐसा क्यों किया? जवाब तो नहीं मिल रहा, लेकिन मासूम की आंखें अब भी अपनी मां को ढूंढ रही हैं।