बिलासपुर। बिलासपुर जिले के सरकंडा पुलिस ने ठगी के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे पूर्व आरक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने एक युवक को पीएचई विभाग में कार लगाने का झांसा देकर न सिर्फ सवा दो लाख रुपये की ठगी की, बल्कि उसकी कार भी हड़प ली थी।
क्या है मामला?
प्रार्थी आदित्य श्रीवास्तव, निवासी तुलसी आवास, राजकिशोर नगर, सरकंडा ने दिनांक 3 फरवरी 2024 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि पूर्व आरक्षक श्रीकांत मार्को, निवासी बंधवापारा, सरकंडा ने पीएचई विभाग में कमाई का जरिया बताकर उससे ₹2,50,000 नकद और टाटा जेस्ट कार ले ली। लेकिन न तो कार किसी सरकारी विभाग में लगाई गई और न ही रकम वापस की गई। बार-बार मांगने पर आरोपी टालमटोल करता रहा और फिर मोबाइल नंबर बंद कर फरार हो गया।
मामला दर्ज होते ही सरकंडा पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी, जो अपने निवास से फरार चल रहा था। 30 जुलाई 2025 को सूचना मिली कि आरोपी श्रीकांत मार्को अपने घर बंधवापारा लौटा है। तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल व सीएसपी सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय और प्रधान आरक्षक राजेश्वर क्षत्री की टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लिया।
पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।