Fuel station blaze : रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के खरसिया तहसील कार्यालय के पास स्थित एक पेट्रोल पंप पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक युवक की बाइक में पेट्रोल भरवाने के बाद अचानक आग लग गई। घटना के दौरान पंप परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। (Fuel station blaze)
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक बाइक में पेट्रोल भरवा ही रहा था कि जैसे ही उसने गाड़ी स्टार्ट की, बाइक से अचानक धुआं निकलने लगा और चंद ही सेकंड में बाइक में आग लग गई। पेट्रोल पंप पर मौजूद लोग घबरा गए और पंप क्षेत्र में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
हालांकि पंप कर्मचारियों की तत्परता और सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। पंप कर्मचारी ने बिना समय गंवाए जलती बाइक को पंप क्षेत्र से दूर किया और तुरंत फायर एक्सटिंगuisher की मदद से आग बुझाने में कामयाबी हासिल की।
इस पूरी घटना में किसी को शारीरिक नुकसान नहीं हुआ, लेकिन बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई। माना जा रहा है कि बाइक में किसी तकनीकी खराबी या वायरिंग शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
पेट्रोल पंप संचालक ने बताया कि अगर बाइक को समय रहते हटाया नहीं जाता तो आग पेट्रोल टैंकों तक पहुंच सकती थी, जिससे जानमाल की भारी हानि हो सकती थी। स्थानीय प्रशासन को मामले की सूचना दे दी गई है और जांच जारी है। घटना के बाद पंप पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है।
यह घटना एक बार फिर से पेट्रोल पंपों पर सुरक्षा मानकों के पालन की गंभीर आवश्यकता की ओर इशारा करती है।