Wednesday, July 30, 2025
Homeअन्य खबरेFuel station blaze : पेट्रोल डलवाते ही भड़की आग, बाइक बनी जलता...

Fuel station blaze : पेट्रोल डलवाते ही भड़की आग, बाइक बनी जलता अंगारा! फुर्तीले कर्मियों ने बचाया पूरा पंप, देखें VIDEO…

Fuel station blaze : पेट्रोल डलवाते ही भड़की आग, बाइक बनी जलता अंगारा!

Fuel station blaze : रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के खरसिया तहसील कार्यालय के पास स्थित एक पेट्रोल पंप पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक युवक की बाइक में पेट्रोल भरवाने के बाद अचानक आग लग गई। घटना के दौरान पंप परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। (Fuel station blaze)

यह भी पढ़ें :- Civil service rule violation : पुलिसकर्मी ने पुलिसकर्मी की बेल्ट से पिटाई: 112 की ड्यूटी पर नशे में आरक्षक, पहले चालक से गाली-गलौज फिर मुलाहिजा ने दौरान आरक्षक से मारपीट, SP ने किया निलंबित, देखें VIDEO

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक बाइक में पेट्रोल भरवा ही रहा था कि जैसे ही उसने गाड़ी स्टार्ट की, बाइक से अचानक धुआं निकलने लगा और चंद ही सेकंड में बाइक में आग लग गई। पेट्रोल पंप पर मौजूद लोग घबरा गए और पंप क्षेत्र में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।

यह भी पढ़ें :- Service Extension : इतिहास रचा: छत्तीसगढ़ में पहले चीफ सिकरेट्री बने अमिताभ जैन जिन्हें मिला सेवा विस्तार, केंद्र सरकार ने कहा – ठहरिए ज़रा..!

Fuel station blaze : अंजनेय यूनिवर्सिटी

हालांकि पंप कर्मचारियों की तत्परता और सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। पंप कर्मचारी ने बिना समय गंवाए जलती बाइक को पंप क्षेत्र से दूर किया और तुरंत फायर एक्सटिंगuisher की मदद से आग बुझाने में कामयाबी हासिल की।

यह भी पढ़ें :- cabinet meeting : मुख्यमंत्री साय की कैबिनेट बैठक शुरू, कैबिनेट मीटिंग में बड़े फैसले की उम्मीद, नए मंत्रियों की चर्चा तेज! क्या तय हो गया अगला मुख्य सचिव?

इस पूरी घटना में किसी को शारीरिक नुकसान नहीं हुआ, लेकिन बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई। माना जा रहा है कि बाइक में किसी तकनीकी खराबी या वायरिंग शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

पेट्रोल पंप संचालक ने बताया कि अगर बाइक को समय रहते हटाया नहीं जाता तो आग पेट्रोल टैंकों तक पहुंच सकती थी, जिससे जानमाल की भारी हानि हो सकती थी। स्थानीय प्रशासन को मामले की सूचना दे दी गई है और जांच जारी है। घटना के बाद पंप पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है।

यह घटना एक बार फिर से पेट्रोल पंपों पर सुरक्षा मानकों के पालन की गंभीर आवश्यकता की ओर इशारा करती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

Fuel station blaze : पेट्रोल डलवाते ही भड़की आग, बाइक बनी जलता अंगारा! Fuel station blaze : रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के खरसिया तहसील कार्यालय के पास स्थित एक पेट्रोल पंप पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक युवक की बाइक में पेट्रोल भरवाने के बाद अचानक आग लग गई। घटना के दौरान पंप परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। (Fuel station blaze) यह भी पढ़ें :- Civil service rule violation : पुलिसकर्मी ने पुलिसकर्मी की बेल्ट से पिटाई: 112 की ड्यूटी पर नशे में आरक्षक, पहले चालक से गाली-गलौज फिर मुलाहिजा ने दौरान आरक्षक से मारपीट, SP ने किया निलंबित, देखें VIDEO प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक बाइक में पेट्रोल भरवा ही रहा था कि जैसे ही उसने गाड़ी स्टार्ट की, बाइक से अचानक धुआं निकलने लगा और चंद ही सेकंड में बाइक में आग लग गई। पेट्रोल पंप पर मौजूद लोग घबरा गए और पंप क्षेत्र में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। यह भी पढ़ें :- Service Extension : इतिहास रचा: छत्तीसगढ़ में पहले चीफ सिकरेट्री बने अमिताभ जैन जिन्हें मिला सेवा विस्तार, केंद्र सरकार ने कहा – ठहरिए ज़रा..! Fuel station blaze : अंजनेय यूनिवर्सिटी हालांकि पंप कर्मचारियों की तत्परता और सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। पंप कर्मचारी ने बिना समय गंवाए जलती बाइक को पंप क्षेत्र से दूर किया और तुरंत फायर एक्सटिंगuisher की मदद से आग बुझाने में कामयाबी हासिल की। यह भी पढ़ें :- cabinet meeting : मुख्यमंत्री साय की कैबिनेट बैठक शुरू, कैबिनेट मीटिंग में बड़े फैसले की उम्मीद, नए मंत्रियों की चर्चा तेज! क्या तय हो गया अगला मुख्य सचिव? इस पूरी घटना में किसी को शारीरिक नुकसान नहीं हुआ, लेकिन बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई। माना जा रहा है कि बाइक में किसी तकनीकी खराबी या वायरिंग शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पेट्रोल पंप संचालक ने बताया कि अगर बाइक को समय रहते हटाया नहीं जाता तो आग पेट्रोल टैंकों तक पहुंच सकती थी, जिससे जानमाल की भारी हानि हो सकती थी। स्थानीय प्रशासन को मामले की सूचना दे दी गई है और जांच जारी है। घटना के बाद पंप पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है। यह घटना एक बार फिर से पेट्रोल पंपों पर सुरक्षा मानकों के पालन की गंभीर आवश्यकता की ओर इशारा करती है।