Government procurement scam : रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मेडिकल उपकरण एवं री-एजेंट खरीद घोटाले में करोड़ों की अवैध संपत्तियों का भंडाफोड़ किया है। रायपुर स्थित ईडी कार्यालय द्वारा पीएमएलए एक्ट, 2002 के तहत 30 और 31 जुलाई 2025 को राज्य के 20 अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ तलाशी अभियान चलाया गया। (Government procurement scam)
यह भी पढ़ें :- Love affair murder : पति, पत्नी और प्रेमी: इश्क़ में अंधी बीवी ने रच दी खून की कहानी, प्रेमी संग मिलकर किया पति का कत्ल…
ईडी की यह कार्रवाई शशांक चोपड़ा, उनके परिवार के सदस्य, उनके द्वारा संचालित व्यावसायिक संस्थाएं, राज्य के कुछ सरकारी अधिकारी और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर की गई। तलाशी के दौरान ईडी को बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक दस्तावेज़, डिजिटल उपकरण, बैंक खातों में जमा करोड़ों रुपये की राशि, सावधि जमा (FDs), डीमैट खातों में निवेश और लग्जरी वाहन बरामद हुए। ईडी के अनुसार, अब तक इस मामले में 40 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को जब्त या फ्रीज किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें :- Minister Saves Lives : मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दिखाई मानवता, सड़क हादसे में घायलों की जान बचाई, वीडियो वायरल…
प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ है कि मेडिकल उपकरणों और री-एजेंट की खरीद में भारी गड़बड़ी की गई, जिससे सरकारी खजाने को भारी नुकसान हुआ। इस घोटाले में फर्जी दस्तावेजों और ठेके के जरिये निजी लाभ उठाने के पुख्ता सबूत मिले हैं।
ईडी की यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ एक मजबूत संदेश के रूप में देखी जा रही है। जांच एजेंसी अब इन संपत्तियों के स्रोत और इनके उपयोग की विस्तृत जांच में जुटी है। सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में इस मामले में कई और बड़े खुलासे और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी है।