बिलासपुर। बिलासपुर जिले में शासकीय उचित मूल्य दुकानों में 54.28 लाख रुपए के चावल, शक्कर और नमक की हेरा-फेरी मामला सामने आया है। खाद्य विभाग ने एनएसयूआई पूर्व जिलाध्यक्ष अमितेश राय और पार्षद पति जुगल किशोर गोयल सहित कुल 16 लोगों को नोटिस जारी की है। नोटिस प्राप्त करने वालों में सभी शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालित करने वाले समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रबंधक या विक्रेता के पद पर हैं। खाद्य नियंत्रण ने नोटिस के जरिए उन्हें सख्त चेतावनी दी है कि संबंधित व्यक्तियों ने निर्धारित समयावधि में गबन किया गया। खाद्यान्न नहीं लौटने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
आपको बता दें कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में बड़े पैमाने पर राशन दुकानों में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। इसमें ज्यादातर कांग्रेस नेताओं व उनके रिश्तेदार ऑन ने शासकीय उचित मूल्य की दुकान में राशन गड़बड़ी की बात सामने आई है। वहीं जांच में खाद्यान्न कम मिलने के बाद इन सभी दुकानों का लाइसेंस भी निरस्त कर दिया है। और खाद्य विभाग उनके खिलाफ रिकवरी की तैयारी में जुटी हुई है।
वहीं वार्ड क्रमांक 42 में संचालित खैर माता खाद्य सुरक्षा पोषण सहकारी समिति, जिसे एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष अमितेश राय चला रहे थे, वहां 23 सितंबर 2024 को की गई जांच में गंभीर अनियमितताएं मिलीं। इसके अलावा निरीक्षण के दौरान समिति में 295.49 क्विंटल चावल, 2.60 क्विंटल शक्कर और 3.35 क्विंटल नमक भी कम पाया गया। दुकान को निलंबित कर दूसरे दुकान में अटैक किया गया। लेकिन स्थानांतरण के दौरान 285.48 क्विंटल चावल कम पाया गया। सत्यापन के आंकड़े में भी चावल गायब मिला। जिसकी बाजार में कीमत करीबन 11 लाख 98 हजार 20 रूपये आंकी गई है। इसके चलते 7 मई को राशन दुकान व अध्यक्ष अमितेश राय और सचिव रामकुमार कश्यप को नोटिस दिया गया। साथ ही उनके खिलाफ FIR दर्ज करने की चेतावनी दी गई है। एक बार फिर इन पर को नोटिस भेजा गया है। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 38 टिकरापारा में संचालित जय माता दी प्राथमिक उपभोक्ता भंडार में 9 मार्च 2022 को जांच खाद्यान्न में भारी कमी पाई गई। इसके चलते दुकान को निलंबित कर दिया गया है।
भौतिक सत्यापन करने पर एक दुकान से 191.40 क्विंटल चावल और 0.62 क्विंटल शक्कर गायब मिला, इसकी अनुमानित कीमत करीबन 8 लाख 5 हजार 939 रुपये है। 7 मई को समिति के अध्यक्ष शरद केशरी, प्रबंधक जुगल किशोर गोयल और विक्रेता मुकुल चौहान को नोटिस जारी किया गया है। गबन की गई सामग्री की जल्द ही पूर्ति करने को कहा गया है।
इसी प्रकार से नेहरू नगर में संचालित मां अन्नपूर्णा शासकीय उचित मूल्य दुकान की समिति के अध्यक्ष गीतांजली यादव, सचिव कमल रजक और विक्रेता रविंद्र यादव को भी नोटिस जारी किया गया है। जांच में 182.32 क्विंटल चावल और 1.18 क्विंटल नमक गायब मिला। इस गड़बड़ी की कुल राशि करीबन 7 लाख 66 हजार 288 रुपये आंकी गई है। खाद्य विभाग ने सभी शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालकों को नोटिस जारी कर FIR करने की चेतावनी दी गई है।