Lord Ram Vatika : कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नथिया नवागांव स्थित श्री राम वाटिका में कुछ युवकों द्वारा भगवान की मूर्तियों के साथ अभद्र हरकत करने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में युवक मूर्तियों को थप्पड़ मारते और अशोभनीय तरीके से फोटो खिंचवाते दिखाई दे रहे हैं, जबकि उनके साथी हंसते हुए वीडियो बना रहे हैं। (Lord Ram Vatika)
वीडियो के वायरल होते ही हिंदू संगठनों ने कोंडागांव और कांकेर थानों में शिकायत दर्ज कराई और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। (Lord Ram Vatika)
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान महेश कोर्राम, शिवलाल, लोचन, संजीव मरकाम और उनके अन्य साथियों के रूप में हुई है, जो कोंडागांव जिले के फरसगांव और आसपास के गांवों के रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ें :- rising crime : बिलासपुर में 48 घंटे में दूसरी चाकूबाजी, शराब विवाद में युवक पर चाकू से किया वार, हमले में बाहर आईं अंतड़ियां…
ASP दिनेश सिन्हा के अनुसार, आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम रवाना कर दी गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें :- Durg murder case : भाई बना भाई का कातिल, कुल्हाड़ी से वार कर ली जान, पैसों को लेकर हुआ था विवाद…
गौरतलब है कि क्षेत्र में पहले से ही धार्मिक तनाव का माहौल है। हाल ही में जामगांव में शव दफनाने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद स्थिति संवेदनशील बनी हुई है। कई गांवों में पादरियों और पास्टरों के प्रवेश पर रोक भी लगाई गई है।