जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक बेटे ने अपनी ही मां की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी। मृतका की पहचान 55 वर्षीय गुला बाई के रूप में हुई है। वहीं आरोपी बेटे का नाम जीत राम यादव बताया जा रहा है। पुलिस ने उसे कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया।
घर के अंदर हुआ खूनी कांड
जानकारी के अनुसार, रविवार देर शाम गुला बाई घर के काम में व्यस्त थी। इसी दौरान उसका बेटा अचानक वहां पहुंचा और उस पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने से गुला बाई की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर गांव में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हत्या के बाद गुनगुनाने लगा बेटा
हैरान करने वाली बात यह रही कि मां की हत्या करने के बाद आरोपी जीत राम घटनास्थल पर ही बैठा गाना गाने लगा। ग्रामीणों के मुताबिक उसकी हरकतें बिल्कुल अजीब थीं और ऐसा लग रहा था जैसे उसे अपने किए पर कोई पछतावा ही नहीं है। पुलिस पहुंची तो वह शांति से बैठा मिला और बाद में उसे हिरासत में लिया गया।
मानसिक स्थिति पर शक
कुनकुरी थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपी की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं लग रही। हालांकि हत्या की असली वजह क्या रही, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है और मेडिकल जांच भी कराई जाएगी।
गांव में मातम का माहौल
गुला बाई की मौत से पूरे गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि वह मेहनती और शांत स्वभाव की महिला थी। किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि उसका बेटा ही उसकी जान ले लेगा। गांव के लोग आरोपी को सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं, हालांकि कई का मानना है कि वह लंबे समय से मानसिक रूप से अस्थिर था और उसका इलाज नहीं कराया गया।
मानसिक स्वास्थ्य पर उठे सवाल
यह घटना मानसिक स्वास्थ्य को लेकर समाज में एक बार फिर गंभीर प्रश्न खड़े करती है। अगर आरोपी मानसिक रूप से बीमार था तो परिवार ने समय रहते उसका इलाज क्यों नहीं कराया? अक्सर इसी लापरवाही के चलते ऐसे हादसे सामने आते हैं। पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की गहन जांच जारी है।