khairagarh crime news : खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले के करमतरा गांव में रहने वाली नाबालिग बच्ची के साथ तीन वर्षों तक यौन शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी गांव में ‘साहेब’ नाम से जाना जाता है, जो मासूम को बहला-फुसलाकर चॉकलेट और आइसक्रीम का लालच देता था और अपने घर ले जाकर उसके साथ गंदी हरकतें करता था। (khairagarh crime news)
यह भी पढ़ें :- Tapkara Hostel : मासूम हाथों में किताब की जगह घमेला! हॉस्टल में घास छीलते नज़र आए बच्चे, वीडियो वायरल…
मामला तब उजागर हुआ जब 19 जुलाई को पीड़िता की बड़ी बहन ने थाने में पहुंचकर आरोपी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई। बहन ने बताया कि आरोपी लंबे समय से अबोध बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना रहा था, लेकिन डर और शर्म के कारण पीड़िता चुप रही। शिकायत मिलते ही पुलिस ने बिना देर किए कार्रवाई शुरू की और महज चार घंटे में आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
जानकारी के अनुसार, आरोपी पुनित दास उर्फ ‘साहेब’ (54), जो ग्राम करमतरा का निवासी है और खेती किसानी का कार्य करता है. वह रोजाना स्कूल से लौटती बालिका को चॉकलेट, आइसक्रीम और अन्य खाद्य सामग्री का लालच देकर अपने घर ले जाता था और वहां दुष्कर्म करता था. यह सिलसिला करीब तीन वर्षों से जारी था. प्राथमिकी दर्ज होते ही थाना जालबांधा में अपराध क्रमांक 362/25 के तहत धारा 64, 64(2) (m), 65 (2) भा.दं.सं. एवं POCSO Act की धारा 4 और 6 के तहत मामला दर्ज कर तत्काल विवेचना शुरू की गई।
जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई पुलिस (सीजी टीम) ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की और प्रथम सूचना दर्ज होने के चार घंटे के भीतर आरोपी को उसके गांव से गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऐसे मामलों में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी, बच्चों के खिलाफ अपराध करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, घटना के सामने आने के बाद ग्राम करमतरा में आक्रोश फैल गया है. ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी का व्यवहार पहले से ही संदिग्ध था, लेकिन उसकी धार्मिक छवि के कारण कोई खुलकर सामने नहीं आया. अब जब पूरा मामला सामने आ चुका है, तो गांव में शोक और गुस्से का माहौल है. ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि सभी शालाओं में विशेष जागरूकता शिविर लगाए जाएं, जिनमें बच्चों को ‘गुड टच’ और ‘बैड टच’ के बारे में जागरूक किया जाए, ताकि वे किसी भी तरह की अनहोनी की स्थिति में निडर होकर परिजनों से बात कर सकें।