Knife attack in jail : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की सेंट्रल जेल में एक बार फिर हिंसा की घटना सामने आई है। जेल परिसर में बुधवार को दो विचाराधीन कैदियों ने हमला कर दिया, जिसमें युवा कांग्रेस नेता आशीष शिंदे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तात्कालिक रूप से मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। (Knife attack in jail)
जानकारी के अनुसार, आशीष शिंदे कथित तांत्रिक केके श्रीवास्तव का करीबी बताया जा रहा है, जो करोड़ों की ठगी के मामले में पहले से जेल में बंद है। हमला करने वालों में रोहित तांडी और चंदन सोनी शामिल हैं, जो हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामलों में विचाराधीन कैदी हैं। बताया जा रहा है कि बैरक नंबर 8 के पास पुरानी रंजिश को लेकर यह हमला हुआ। दोनों हमलावरों ने कटर से शिंदे के गाल और हाथ पर वार किए।
यह भी पढ़ें :- Chhattisgarh ACB operation : डेढ़ साल घुमाया… फिर मांगे 20 हजार! ACB ने पटवारी को पकड़ा रंगे हाथ..
इस वारदात से पहले भी जेल में एक बंदी ने जेल प्रहरी पर चाकू से हमला किया था। लगातार दो दिनों में जेल में हुई ये दूसरी और हाल के दिनों में तीसरी बड़ी हिंसक घटना है। चाकूबाजी में कुछ अन्य बंदियों को भी हल्की चोटें आई हैं, जिनका इलाज जेल परिसर में ही किया गया।
यह भी पढ़ें :- Youth Dead Body : हिर्री माइंस के पास युवक की सिर कुचली लाश मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका…
जेल प्रशासन अब इस पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी में है। लगातार हो रही हिंसक घटनाओं ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सूत्रों का मानना है कि जेल में गैंग वर्चस्व को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है। मामले की जांच और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है।