Korba jail escape : कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला जेल से चार विचाराधीन बंदियों के फरार होने से हड़कंप मच गया। यह पूरी घटना जेल में बिजली बंद होने के दौरान अंजाम दी गई, जब आरोपी एक-एक कर 25 फीट ऊंची जेल की दीवार फांदकर भाग निकले। (Korba jail escape)
यह भी पढ़ें :- Female Warden Suicide : छात्रावास अधीक्षिका ने की आत्महत्या… दुपट्टे से लगाया फंदा… मौके पर जांच में जुटी पुलिस…
फरार बंदी गंभीर अपराधों के आरोपी
जानकारी के मुताबिक फरार होने वाले सभी बंदी पॉक्सो एक्ट और भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) जैसे गंभीर अपराधों के आरोपी हैं। इन आरोपियों में बालको थाना क्षेत्र से सना सिंह, रजगमार से राजा कंवर, सिविल लाइन से दशरथ और श्याम थाना से चंद्रशेखर कुमार शामिल हैं।
यह भी पढ़ें :- Cabinet expansion : दिल्ली से लौटे सीएम साय, जल्द मिल सकते हैं छत्तीसगढ़ को नए मंत्री!
बिजली गुल और सुरक्षा चूक बनी फरारी की वजह
सूत्रों के अनुसार, जेल परिसर की बिजली उस वक्त बंद थी जब यह घटना हुई। इसी अंधेरे का फायदा उठाते हुए किसी ने अंदर से एक रस्सीनुमा तार ऊपर फेंका, जिसकी मदद से आरोपी एक-एक कर जेल की दीवार फांदकर भाग निकले।
यह भी पढ़ें :- Bilaspur crime update : चोरों का आतंक, दो दुकानों को बनाया निशाना – नकद, चांदी और सामान लेकर फरार! CCTV में कैद हुए शातिर चोर…
पुलिस जांच में जुटी, जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू
घटना की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस, सीएसपी और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जेल परिसर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस ने सभी थानों और चौकियों को अलर्ट कर दिया है। साथ ही जेल के पीछे के जंगल इलाके में फरार बंदियों की तलाश के लिए सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
प्रशासन का दावा – जल्द पकड़ेंगे फरार आरोपी
पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि फरार बंदियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। इस चूक को लेकर जेल प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं, और संभावना जताई जा रही है कि लापरवाही को लेकर जांच के बाद जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जा सकती है।