Leopard enters farm : बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक बड़ी और हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। गुरुर वन परिक्षेत्र के कंकालिन गांव में देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब एक तेंदुआ गांव से लगे एक किसान की बाड़ी में आ घुसा। बताया जा रहा है कि यह तेंदुआ किसान बलराम गोटी के खेत के पास देखा गया, जहां वह देर रात किसी शिकार की तलाश में पहुंचा था। (Leopard enters farm)
यह भी पढ़ें :- Motherhood Tribute : कौशल्या देवी ने राम वर्ल्ड में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ कार्यक्रम से पर्यावरण को दी मातृशक्ति की सीख…
जैसे ही ग्रामीणों की नजर तेंदुए पर पड़ी, इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों ने बिना देर किए इसकी सूचना वन विभाग को दी। खबर मिलते ही गुरुर वन परिक्षेत्र की टीम मौके पर पहुंच गई और तेंदुए की तलाश शुरू कर दी। साथ ही, रायपुर से भी विशेषज्ञों की टीम को बुलाया गया है जो तेंदुए को पिंजरे में कैद कर रेस्क्यू करने की प्रक्रिया को अंजाम देगी।
वन विभाग की टीम ग्रामीणों से लगातार अपील कर रही है कि वे तेंदुए के आसपास न जाएं और पूरी तरह सतर्क रहें। इलाके को घेराबंदी कर सुरक्षित बना दिया गया है।
फिलहाल, तेंदुए की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है और उसे बिना किसी नुकसान के पकड़ने की पूरी तैयारी की जा रही है। वन विभाग का कहना है कि जैसे ही तेंदुआ सुरक्षित रूप से पिंजरे में कैद होता है, उसे जंगल के किसी सुरक्षित स्थान में छोड़ दिया जाएगा। ग्रामीणों में डर का माहौल है, लेकिन राहत की बात यह है कि वन विभाग की टीम मुस्तैदी से रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम देने में लगी हुई है।