रायपुर। पुलिस स्थापना बोर्ड ने प्रदेश के चार थानेदारों का तबादला आदेश जारी किया है। डीजीपी अशोक जुनेजा द्वारा जारी इस आदेश के तहत बिलासपुर, मुंगेली, जांजगीर-चांपा और बालोद के टीआई प्रभावित हुए हैं। आदेश के अनुसार, बिलासपुर सिविल लाइन के टीआई प्रदीप आर्य को बस्तर, मुंगेली के तेजनाथ सिंह को सरगुजा, बालोद की मीना माहिलकर ध्रुव को दुर्ग और जांजगीर-चांपा के सुरेंद्र बघेल को कोंडागांव स्थानांतरित किया गया है।
एक थानेदार की कार्यप्रणाली पर सवाल
सूत्रों के अनुसार, तबादला सूची में एक ऐसे टीआई का नाम भी शामिल है, जिनकी कार्यशैली पर लंबे समय से सवाल उठते रहे हैं। इस टीआई की कार्यप्रणाली ने भाजपा के एक वरिष्ठ नेता और नगर विधायक समेत कई लोगों को नाराज किया है। वीआईपी थाना क्षेत्र में एक साल से अधिक समय तक तैनात इस अधिकारी पर निर्दोष लोगों को फंसाने और खाकी की गरिमा को ठेस पहुंचाने जैसे आरोप लगे हैं। हालांकि, इससे पहले भी उनके तबादले का आदेश हाईकोर्ट के जरिए रद्द कराया गया था। कहा जा रहा है कि पुलिस कप्तान के निर्देशों के बावजूद उनकी विवादित कार्यशैली और ईमानदारी पर सवाल उठने के कारण उन्हें बस्तर भेजा गया है। अब यह देखना होगा कि क्या इस बार भी वे अपने तबादले को रद्द कराने में सफल होते हैं या नहीं।
देखे सूची 👇🏻
अपडेट
इधर कुछ ही देर पहले बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने शहर और देहात के थानों के इंचार्ज को चेंज किया है। SP ने चार टीआई, पांच एसआई और एक एएसआई का तबादला आदेश जारी किया है। जिले की पुलिसिंग के फेरबदल में काफी समय बाद ऐसा हुआ है जब किसी एसआई को चकरभाटा जैसे बड़े थाने का चार्ज सौंपा गया है।
देखिए सूची