Male harassment case : भिलाई। पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में ब्लैकमेलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक तलाकशुदा महिला पर अपने ही घर के पास रहने वाले गार्ड युवक का न्यूड वीडियो बनाकर 5 लाख रुपये की मांग करने का आरोप है। युवक से अब तक 3 लाख रुपए ऐंठे जा चुके हैं। पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। (Male harassment case)
यह भी पढ़ें :- Korba jail escape : फिल्मी अंदाज में 4 बंदी फरार, 25 फीट ऊंची दीवार फांदकर भागे, 376 और पॉक्सो केस के है आरोपी…
पीड़ित युवक पारख बंजारे, बालोद जिले के ग्राम निपानी का निवासी है और भिलाई-3 स्थित छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड की कॉलोनी में एसपीएस कंपनी के तहत सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत था।
यह भी पढ़ें :- Female Warden Suicide : छात्रावास अधीक्षिका ने की आत्महत्या… दुपट्टे से लगाया फंदा… मौके पर जांच में जुटी पुलिस…
मकान के पास रहने वाली महिला ने बढ़ाई नजदीकियां
पारख के मुताबिक, वह अपने सहकर्मियों के साथ कंपनी द्वारा उपलब्ध कराए गए क्वार्टर में रह रहा था। उसी क्वार्टर के पीछे तलाकशुदा महिला रंजनी यादव भी किराए पर रहती थी। महिला ने धीरे-धीरे युवक से नजदीकी बढ़ाई और नियमित रूप से उसे खाने का सामान देना शुरू किया।
यह भी पढ़ें :- Cabinet expansion : दिल्ली से लौटे सीएम साय, जल्द मिल सकते हैं छत्तीसगढ़ को नए मंत्री!
खाने में मिलाई नशीली दवा, फिर बनाया अश्लील वीडियो
एक दिन महिला ने सब्जी-रोटी में नशीली दवा मिलाकर युवक को बेहोश कर दिया और उसकी नग्न अवस्था में वीडियो बना लिया। जब युवक को होश आया तो उसने महिला से वीडियो डिलीट करने को कहा, लेकिन उसने इनकार कर दिया।
ब्लैकमेल कर मांगे 5 लाख रुपए
15 मई 2025 को महिला ने युवक को धमकाते हुए कहा कि यदि 5 लाख रुपये नहीं दिए तो उसका न्यूड वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगी। डर के मारे युवक ने यह बात अपने परिवार को बताई और गांव की जमीन की ऋण पुस्तिका गिरवी रख 3 लाख की व्यवस्था की। 27 जुलाई को उसने अपने भाई के साथ भिलाई पहुंचकर रंजनी को पैसे दे दिए।
वीडियो डिलीट नहीं किया, मांगे और पैसे
तीन लाख रुपए लेने के बावजूद महिला ने वीडियो डिलीट नहीं किया और शेष 2 लाख रुपए की मांग करती रही। इससे परेशान होकर युवक ने पुरानी भिलाई थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस ने रंजनी यादव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 308(2) और 351(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।