Thursday, July 31, 2025
Homeअन्य खबरेफसल नहीं, खेत में फैला करंट! हार्वेस्टर ऑपरेटर समेत तीन घायल, इलाज...

फसल नहीं, खेत में फैला करंट! हार्वेस्टर ऑपरेटर समेत तीन घायल, इलाज जारी, ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर उठाए सवाल…

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में खेत में कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया। खेत में खड़े हार्वेस्टर में डीजल भरते समय अचानक करंट फैल गया, जिसकी चपेट में आकर पंजाब निवासी हार्वेस्टर चालक समेत तीन लोग 11 KV बिजली तार की चपेट में आ गए, जिसमें गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे के बाद घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें बिलासपुर के सिम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के मुताबिक फिलहाल तीनों की हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना रतनपुर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम गढ़वट में रहने वाला प्रदीप कुमार ने खेत में धान की फसल लगाई है, जिसकी कटाई करने के लिए पंजाब से आए हार्वेस्टर चालक निर्मल सिंह और सुखदेव सिंह को बुलाया था। रविवार दोपहर निर्मल सिंह अपने सहयोगी सुखदेव के साथ हार्वेस्टर लेकर खेत पहुंचा। इस दौरान वो हार्वेस्टर में डीजल डालने के लिए ऊपर चढ़ा था। जिस जगह पर हार्वेस्टर खड़ी थी, वहां ऊपर से 11 KV हाईटेंशन तार गुजरी थी, जिसे वो देख नहीं पाया।

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें फौरन रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उन्हें बिलासपुर रेफर किया गया. तीनों घायलों की हालत फिलहाल स्थिर है। हादसे के बाद गांव में रोष फैल गया। ग्रामीणों का कहना है कि खेत के ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन ही इस दुर्घटना की मुख्य वजह है। उन्होंने बिजली विभाग से मांग की है कि भविष्य में ऐसे हादसों से बचने के लिए लाइन को तत्काल वहां से हटाया जाए

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में खेत में कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया। खेत में खड़े हार्वेस्टर में डीजल भरते समय अचानक करंट फैल गया, जिसकी चपेट में आकर पंजाब निवासी हार्वेस्टर चालक समेत तीन लोग 11 KV बिजली तार की चपेट में आ गए, जिसमें गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे के बाद घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें बिलासपुर के सिम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के मुताबिक फिलहाल तीनों की हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना रतनपुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, ग्राम गढ़वट में रहने वाला प्रदीप कुमार ने खेत में धान की फसल लगाई है, जिसकी कटाई करने के लिए पंजाब से आए हार्वेस्टर चालक निर्मल सिंह और सुखदेव सिंह को बुलाया था। रविवार दोपहर निर्मल सिंह अपने सहयोगी सुखदेव के साथ हार्वेस्टर लेकर खेत पहुंचा। इस दौरान वो हार्वेस्टर में डीजल डालने के लिए ऊपर चढ़ा था। जिस जगह पर हार्वेस्टर खड़ी थी, वहां ऊपर से 11 KV हाईटेंशन तार गुजरी थी, जिसे वो देख नहीं पाया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें फौरन रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उन्हें बिलासपुर रेफर किया गया. तीनों घायलों की हालत फिलहाल स्थिर है। हादसे के बाद गांव में रोष फैल गया। ग्रामीणों का कहना है कि खेत के ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन ही इस दुर्घटना की मुख्य वजह है। उन्होंने बिजली विभाग से मांग की है कि भविष्य में ऐसे हादसों से बचने के लिए लाइन को तत्काल वहां से हटाया जाए