बिलासपुर। बिलासपुर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित जरहाभाठा मिनी बस्ती में पुरानी रंजिश के चलते युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बन गई है, जिसे देखते हुए पुलिस ने एहतियातन भारी बल तैनात कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर को दो पक्षों के बीच किसी पुराने विवाद को लेकर तीखी बहस शुरू हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में तब्दील हो गई। इसी दौरान एक पक्ष ने चाकू से हमला कर दिया। हमले में सुमित बांधे नाम के युवक को गंभीर चोटें आईं। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा था, और रविवार को मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। मौके पर पहुंची सिविल लाइन थाना पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
इलाके में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। झगड़े की असल वजह और इसमें शामिल अन्य लोगों की जानकारी जांच के बाद सामने आएगी।