बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में एक बार फिर कार सवार युवकों के द्वारा यातायात नियमों का धज्जियां उड़ते नजर आए। जहां गुरुवार को सड़कों में बेधड़क नियमों का अनदेखी करते हुए अपनी मस्ती में चूर युवकों ने कार के चारों शीशे को निकालकर स्टंटबाजी का वीडियो सामने आया है। यह स्टंटबाजी आने जाने वाले राहगीरों के लिए खतरा साबित हो सकता था। यह मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।
इस करतूत के बीच बिलासपुर पुलिस के द्वारा लगातार यातायात नियमों को लेकर जागरूकता का अभियान चला रही है। युवकों का स्टंटबाजी से एक बात तो समझ आ रही है कि, इन कार सवार को नियम और कायदों का कोई डर भय नहीं है। यह वीडियो सरकाना थाना क्षेत्र के मुक्तिधाम का सामने की है। बताया जा रहा है कि कार सवार युवक अशोक नगर से मुक्तिधाम की ओर जा रहे थे। और रास्ते में ही खतरनाक स्टंट कर रहे थे। यह कार जिसका नंबर cg 10 nb 7591 है। इस वीडियो में साफतौर से देखा जा सकता है कि, किस प्रकार से युवकों कार को लापरवाही पूर्वक स्टंटबाजी करते दिखाई दे रहे हैं।
वहीं रास्ते में जा रहे लोगों में दहशत का माहौल बनाकर अपने दबंगई दिखाते नजर रहे है। लेकिन युवकों को यह अंदाजा नहीं था कि, उस सड़क में इसके आगे पीछे और भी लोग जा रहे हैं। साथ ही वीडियो में 3 से 4 युवक शीशे से बाहर निकलकर लहरा रहे हैं। और सड़क पर हंगामा मचाते हुए जा रहे हैं। इसी दौरान कार के पीछे चल रहा एक कार चालक ने चुपके से वीडियो बना ली।जो कि अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। हाल ही में सिविल लाइन थाना क्षेत्र में कार के छत पर बैठकर स्टैंड बाजी नजर आया था। फिलहाल, अब देखना होगा कि वीडियो में दिख रहे स्टंटबाज युवकों के खिलाफ यातायात पुलिस किस तरह से कार्रवाई करती है।