Reels in school : रायपुर। इन दिनों युवाओं में सोशल मीडिया पर रील बनाने का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन यह शौक अब शिक्षा व्यवस्था पर भी असर डालने लगा है। रायपुर जिले के अभनपुर क्षेत्र से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां सरकारी स्कूल परिसर को रील बनाने का अड्डा बना लिया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया है। (Reels in school)
यह भी पढ़ें :- Battery theft gang : ई-रिक्शा बैटरी चोरी गिरोह का भंडाफोड़: सरकंडा पुलिस ने चार आरोपियों को दबोचा, 30 बैटरी और ई-रिक्शा बरामद
मामला अभनपुर के परसदा सोंठ गांव स्थित एक शासकीय स्कूल का है। वायरल वीडियो में एक युवक और युवती स्कूल परिसर में रील बनाते हुए नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि वीडियो में नजर आ रहे दोनों युवक-युवती उस स्कूल के छात्र नहीं हैं। इसके बावजूद उन्होंने स्कूल परिसर में प्रवेश कर शूटिंग की और सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर दिया।
वीडियो वायरल होते ही क्षेत्र में नाराजगी की लहर दौड़ गई है। स्थानीय अभिभावकों और छात्रों ने स्कूल प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि शैक्षणिक संस्था में इस तरह की गतिविधियां छात्रों पर गलत असर डालती हैं।
वहीं, इस पूरे मामले पर स्कूल प्राचार्य और प्रबंधन समिति की चुप्पी भी चर्चा का विषय बनी हुई है। फिलहाल प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। अब देखना होगा कि वायरल वीडियो पर कोई ठोस कदम उठाया जाता है या मामला ठंडे बस्ते में चला जाएगा।