कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक दुखद घटना सामने आई है। उरगा थाना क्षेत्र की बरमपुर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले एक युवक ने सोमवार दोपहर फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक की पहचान सूरज जांगड़े (30 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिलाईगढ़ का निवासी था और वर्तमान में कोरबा के शिवाजी नगर इलाके में चौकीदार के रूप में कार्यरत था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सूरज पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान था। बताया जा रहा है कि वह शादी के लिए बार-बार अस्वीकार किए जाने से आहत था। घटना की जानकारी पड़ोसियों ने पुलिस को दी, जिसके बाद उरगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक जांच शुरू की। साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

परिजनों के अनुसार, मृतक सूरज पिछले कुछ सालों से काम की तलाश में बिलाईगढ़ से कोरबा आया था। घर में उसकी शादी की तैयारियां चल रही थीं। कई जगह लड़की देखने गया, लेकिन हर बार या तो लड़की या उसके परिवार वाले मना कर देते थे। इससे वह काफी परेशान रहता था। बताया जा रहा है कि, सूरज इससे पहले भी वह एक बार जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास कर चुका था। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है।