Sanitation worker : कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नगर पालिका के सफाईकर्मी की चाकू मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस के मुताबिक, हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई थी। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। (Sanitation worker)
यह भी पढ़ें :- Raipur investment fraud : शेयर बाजार के नाम पर 17 लाख की ऑनलाइन ठगी, फर्जी एप से किया गया निवेश, WhatsApp से आया था मैसेज, मामला दर्ज…
घटना 28 जुलाई की शाम की है, जब नगर पालिका में कार्यरत शिव वाल्मीकि पर कुछ युवकों ने चाकू से हमला कर दिया था। गले में गंभीर चोट लगने के बाद साथियों ने घायल शिव को कोमलदेव अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
ऑटो चालक ने दी परिजनों को सूचना
मृतक के भाई अमन वाल्मीकि को घटना की सूचना ऑटो चालक आवेश रजा ने दी। अमन अपनी बहन आरती नाग और अहिल्या वाल्मीकि के साथ अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने शिव को मृत अवस्था में पाया। गले में गहरा घाव था, जिससे अत्यधिक खून बह चुका था।
यह भी पढ़ें :- Brother killed brother : छोटे भाई ने ले ली बड़े भाई की जान: महज 10 हजार रुपये के विवाद में चूल्हे की जलती लकड़ी बनी मौत का हथियार…
सीसीटीवी फुटेज और साइबर सेल की मदद से गिरफ्तारी
शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और साइबर सेल की तकनीकी सहायता से आरोपियों की पहचान की गई। बरदेभाठा क्षेत्र में घेराबंदी कर पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की बात कबूल की।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शांतिनगर कंकालिनपारा निवासी सोमेश पांडे (23) और एमजी वार्ड निवासी दीपक साहू (25) के रूप में हुई है। वहीं एक नाबालिग को भी मामले में संलिप्त पाया गया।
चाकू बरामद, आरोपियों को जेल भेजा गया
पुलिस ने मेमोरेंडम कथन के आधार पर हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद कर लिया है। आरोपियों पर धारा 103 (1), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। वयस्क आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है, जबकि नाबालिग को संप्रेक्षण गृह में रखा गया है।