Shopping Mall : बिलासपुर। बिलासपुर शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित विशाल मेगा मार्ट में रविवार शाम को एक बड़ा हादसा टल गया। शॉपिंग के लिए पहुंचे 8 लोग लिफ्ट में फंस गए, जिसमें चार महिलाएं और एक मासूम बच्चा भी शामिल थे। घटना तब घटी जब ये सभी ग्राहक थर्ड फ्लोर से ग्राउंड फ्लोर की ओर आ रहे थे। अचानक लिफ्ट बीच में ही बंद हो गई और सभी लोग उसमें कैद हो गए। (Shopping Mall)
करीब एक घंटे तक सभी लोग लिफ्ट के अंदर घुटन और घबराहट से जूझते रहे। लिफ्ट में मौजूद महिलाओं ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई, वहीं अंदर से लगातार चीख-पुकार मचती रही। मार्ट के स्टाफ ने पहले अपने स्तर पर लिफ्ट को ठीक करने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। बाद में तकनीकी टीम को मौके पर बुलाया गया।
यह भी पढ़ें :- Raipur Kanwar Yatra : रायपुर में भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन, मुख्यमंत्री साय समेत दिग्गज नेता हुए शामिल…
करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद लिफ्ट का दरवाजा किसी तरह खोला गया और सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन मानसिक तनाव का असर साफ नजर आया।
इस पूरे मामले को लेकर लापरवाही का सवाल खड़ा हो गया है। सवाल यह है कि विशाल मेगा मार्ट जैसे बड़े शॉपिंग सेंटर में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम क्यों नहीं थे? क्या लिफ्ट की समय-समय पर जांच की जाती है?
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, वहीं मार्ट प्रबंधन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। त्योहारों के इस सीजन में जब भीड़ ज्यादा होती है, ऐसी घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं।