जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के केराडीह गांव में रविवार को एक अनोखा घटनाक्रम सामने आया, जब एक युवक ने शादी समारोह में जा रही बारातियों की बस पर पत्थर फेंक दिया। इस घटना में बस का शीशा टूट गया। घटना से नाराज़ बारातियों ने युवक को पकड़कर हाथ-पैर बांध दिए और उसकी जमकर धुनाई कर दी।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवक कुछ देर से बारात की बस का पीछा कर रहा था। अचानक उसने बस पर पत्थर फेंक दिया, जिससे बस का शीशा चकनाचूर हो गया। यह देख गुस्साए बाराती उसे दौड़ाकर पकड़ लाए और रस्सी से बांध दिया। मौके पर मौजूद ग्रामीण महिला-पुरुषों ने भी मिलकर युवक की पिटाई की।
किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि लोग बंधे हुए युवक को बारी-बारी से मार रहे हैं। कुछ लोग घटना को मोबाइल में रिकॉर्ड कर रहे हैं। घटना के बाद दोनों पक्षों ने थाने में कोई शिकायत नहीं की है। पुलिस की तरफ से भी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मामला गांव में आपसी समझ से सुलझा लिया गया है। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर सकती है।