बिलासपुर। बिलासपुर के सिम्स हॉस्पिटल में हायडेटिड सिस्ट नामक दुर्लभ बीमारी का सफल ऑपरेशन हुआ है । बीते दिनों सर्जरी विभाग के ओपीडी में 43 वर्षीय महिला कमर में दर्द की शिकायत लेकर इलाज कराने पहुंची थी, सर्जरी विभाग के चिकित्सक डॉ. राजेन्द्र कुमार सिंह द्वारा कमर दर्द से पीडित महिला का परीक्षण किया गया, उक्त मरीज के कूल्हे में सूजन था, जिसका सोनोग्राफी कराने पर पता चला, कि मरीज के कूल्हे के मांसपेशियों में हायडेटिड सिस्ट नामक बीमारी था, जो कि दुर्लभ था।
सामान्यतः यह बिमारी पेट के लीवर, तिल्ली, फेफड़ा मे पाया जाता है। कूल्हे के मांसपेशियों में हायडेटिड सिस्ट अत्यंत दुर्लभ है, जो अब तक विश्व में 0.7 से 3.1 प्रतिशत तक मरीजों में ही पाई गई है, यह बिमारी जानवर मुख्यतः कुत्ते, बिल्ली के मल से संक्रमित भोज्य पदार्थ लेने से फैलता है। चूंकि कूल्हे के मांसपेशी में होने के वजह से हायडेटिङ सिस्ट बैठने अथवा इंजेक्शन लगवाने से फटने की संभावना थी, जिससे मरीज की जान को खतरा हो सकता था। सर्जरी विभाग के चिकित्सकों की टीम ने डॉ. राजेन्द्र सिंह की अगुवाई में सफल आपरेशन किया, व कूल्हे के मांसपेशी के हायडेटिड सिस्ट को बाहर निकाला गया, जिसके बाद मरीज स्वस्थ है, और उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।