Saturday, August 30, 2025
Homeअन्य खबरेमरही माता दर्शन का सफर बना मातम – उफनते नाले में बहे...

मरही माता दर्शन का सफर बना मातम – उफनते नाले में बहे परिवार के 4 लोग, तीन मासूमों की मौत, एक की तलाश जारी…

बिलासपुर। बिलासपुर जिले के बेलगहना चौकी क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि भंवारटंक स्थित मरही माता मंदिर में दर्शन करने पहुंचे एक ही परिवार के चार सदस्य अचानक उफनते नाले की चपेट में आ गए। तेज बहाव के कारण चारों लोग बह गए, जिनमें से तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक युवक अब भी लापता है।

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों की मदद से तत्काल खोजबीन शुरू की गई, लेकिन लगातार हो रही तेज बारिश और अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू अभियान सोमवार रात रोकना पड़ा। मंगलवार सुबह होते ही गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और बच्चों के शवों को बरामद किया गया। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

स्थानीय प्रशासन और पुलिस के अनुसार लापता युवक की तलाश के लिए विशेष दल जुटा हुआ है। नाले के तेज बहाव और बारिश की वजह से तलाशी अभियान में दिक्कतें आ रही हैं। बावजूद इसके गोताखोर लगातार पानी में तलाश कर रहे हैं।

इस हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है। परिवार के तीन मासूम बच्चों की एक साथ मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है। लोग मंदिर दर्शन से लौटते वक्त हुई इस त्रासदी को लेकर स्तब्ध हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दौरान यह नाला बेहद खतरनाक हो जाता है, लेकिन श्रद्धालु अक्सर जोखिम उठाकर मंदिर तक पहुंचने की कोशिश करते हैं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से नाले पर सुरक्षा इंतजाम करने की मांग भी उठाई है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

बिलासपुर। बिलासपुर जिले के बेलगहना चौकी क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि भंवारटंक स्थित मरही माता मंदिर में दर्शन करने पहुंचे एक ही परिवार के चार सदस्य अचानक उफनते नाले की चपेट में आ गए। तेज बहाव के कारण चारों लोग बह गए, जिनमें से तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक युवक अब भी लापता है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों की मदद से तत्काल खोजबीन शुरू की गई, लेकिन लगातार हो रही तेज बारिश और अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू अभियान सोमवार रात रोकना पड़ा। मंगलवार सुबह होते ही गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और बच्चों के शवों को बरामद किया गया। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस के अनुसार लापता युवक की तलाश के लिए विशेष दल जुटा हुआ है। नाले के तेज बहाव और बारिश की वजह से तलाशी अभियान में दिक्कतें आ रही हैं। बावजूद इसके गोताखोर लगातार पानी में तलाश कर रहे हैं। इस हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है। परिवार के तीन मासूम बच्चों की एक साथ मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है। लोग मंदिर दर्शन से लौटते वक्त हुई इस त्रासदी को लेकर स्तब्ध हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दौरान यह नाला बेहद खतरनाक हो जाता है, लेकिन श्रद्धालु अक्सर जोखिम उठाकर मंदिर तक पहुंचने की कोशिश करते हैं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से नाले पर सुरक्षा इंतजाम करने की मांग भी उठाई है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।