सरगुजा। छत्तीसगढ़ में दृश्यम मूवी की तर्ज पर हत्या की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है। दरअसल आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए युवक की हत्या कर उसे 15 फीट नीचे जमीन पर गाड़ दिया और फिर उसी जगह पानी टंकी का निर्माण कर दिया।
मामला सीतापुर थाना इलाके का है। 8 जून को एक ठेकेदार अभिषेक पांडेय ने राजमिस्त्री संदीप के खिलाफ चोरी की शिकायत की थी। उसका आरोप था कि, संदीप ने कंस्ट्रक्शन साइट से छड़ें चुराकर बेच दी है। वहीं कुछ दिन बाद संदीप के लापता होने की रिपोर्ट भी उसकी पत्नी सलीमा लकड़ा ने दर्ज कराई।
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल, उलकिया में हाई स्कूल भवन का निर्माण ठेकेदार अभिषेक पांडेय और उसके साथी करा रहे हैं। 3 महीने पहले निर्माण स्थल से छड़, सीमेंट और निर्माण सामग्री चोरी हो गई। 7 जून को ठेकेदार और उसके साथी संदीप को उठाकर गाड़ी में ले गए। इसके बाद से संदीप लकड़ा वापस नहीं लौटा।
16 जून को गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद पुलिस संदीप पता लगाने में जुटी थी। उसके मोबाइल लोकेशन को ट्रेस किया गया लेकिन मोबाइल कुछ समय के लिए गुजरात फिर गोवा और फिर मुंबई में स्विच ऑन हुआ था। इससे मामला और पेचीदा हो गया।
2 दिनों की पूछताछ में पता चला राज
सरगुजा एसपी योगेश पटेल ने मामले में नए सिरे से पड़ताल के निर्देश दिए। मोबाइल लोकेशन से कन्फ्यूजन बढ़ने पर पुलिस ने ठेकेदार प्रत्युश पांडेय और 3 सहयोगियों को हिरासत में लिया। एएसपी अमोलक सिंह, सीएसपी रोहित शाह की टीम ने ठेकेदार के सहयोगियों से कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने पूरा राज उगल दिया। ठेकेदार के सहयोगियों ने बताया कि, हजारों रुपए के सामानों की चोरी की घटना पर वे गुस्से में थे। संदीप की उन्होंने पिटाई की थी, उसे अपने पास रखा हुआ था। बेरहमी से पिटाई के बाद सुबह संदीप मर गया। इसके बाद लाश को करीब 50 किलोमीटर दूर लुरैना में पानी टंकी के फांउडेशन में दफन कर दिया।
शव को दफनाकर कर दिया था टंकी का निमार्ण
गुरुवार को संदेहियों को लेकर पुलिस टीम लुरैना भी पहुंची। यहां उन्होंने लोकेशन बताई जहां एक पानी टंकी बन गई थी। इसके बाद अगले दिन शुक्रवार को पुलिस जेसीबी लेकर पहुंची। पुलिस ने पानी टंकी गिराकर जेसीबी से खुदाई कराई, तो करीब 15 फीट नीचे युवक का शव बरामद हुआ। खुदाई के दौरान संदीप के परिजन और सर्व आदिवासी समाज के लोग भी मौजूद थे। साथ ही पूर्व मंत्री अमरजीत भगत भी मौके पर थे। शव मिलने से परिवार की उम्मीदें टूट गईं। परिजन शव देखकर फफक पड़े। रोते-बिलखते परिजनों ने शव की शिनाख्त उसके कपड़ों से की।
5 आरोपी हिरासत में, 2 फरार
मामले की गम्भीरता को देखते हुए सीतापुर क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है। सरगुजा एसपी योगेश पटेल ने कहा कि, लुरैना तिब्बती कैंप के पास बड़कापारा में नल जल योजना के तहत पानी टंकी बनाई जा रही थी। इसी दौरान नींव के लिए खोदे गए गड्ढे में शव को डालकर दफन किया गया था। मामले में 5 आरोपी पुलिस हिरासत में हैं, ठेकेदार अभिषेक पांडेय समेत 2 लोग अभी भी पुलिस के पकड़ से बाहर है।