Wednesday, July 30, 2025
Homeअन्य खबरेChhattisgarh Assembly monsoon Session : पीएम आवास पर भिड़े पक्ष-विपक्ष, विजय शर्मा...

Chhattisgarh Assembly monsoon Session : पीएम आवास पर भिड़े पक्ष-विपक्ष, विजय शर्मा के जवाब से भड़के कांग्रेस विधायक…

 Chhattisgarh Assembly monsoon Session : पीएम आवास पर भिड़े पक्ष-विपक्ष, Chhattisgarh Assembly monsoon Session : रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन पीएम आवास योजना और मनरेगा को लेकर सदन में तीखी बहस देखने को मिली। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने सरकार से सवाल किया कि क्या शौचालय के बिना ही मकानों को पूर्ण मान लिया गया है? इसके जवाब में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि लेंटल लेवल के बाद अंतिम किस्त दी जाती है, और 90 दिनों के भीतर भुगतान भी कर दिया जाता है। (monsoon Session 2025)

यह भी पढ़ें :- Monsoon Session 2025 : विधानसभा में बड़ा दिन: वित्त, राजस्व और कृषि मंत्री पेश करेंगे संशोधन विधेयक

 Chhattisgarh Assembly monsoon Session : अंजनेय यूनिवर्सिटी

विजय शर्मा ने साफ किया कि यह मामला पिछली सरकार के कार्यकाल का है, वर्तमान सरकार ने लंबित भुगतान पूरे कर दिए हैं। लेकिन विपक्ष इस जवाब से संतुष्ट नहीं दिखा। डॉ. महंत ने दिव्यांग और अल्पसंख्यकों के कोटे का हवाला देते हुए पूछा कि इसका कितना पालन हुआ है?

यह भी पढ़ें :- Press Club protest : लगातार हो रही एफआईआर से पत्रकारों में जमकर नाराजगी, प्रेस क्लब की मांग पर एसपी ने कहा, पत्रकार घबराएं नहीं, पूरी जांच और तथ्य के बिना नहीं होगी गिरफ्तारी…

विपक्ष के तीखे सवालों के बीच विजय शर्मा ने कहा, “वर्तमान सरकार सुशासन और पारदर्शिता के सिद्धांत पर काम कर रही है। अगर भ्रष्टाचार की जानकारी है, तो दें, जांच जरूर होगी।”

इसके बाद डॉ. महंत ने मनरेगा के लंबित भुगतान पर सवाल उठाते हुए कहा कि जशपुर और बीजापुर जैसे जिलों में अब तक पूरी राशि नहीं दी गई है। जवाब में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 30 जून तक अधिकतर मजदूरी का भुगतान किया जा चुका है, लेकिन कुछ मामलों में दोबारा परीक्षण किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें :- Missing Paddy : धान खरीदी केंद्र में 54 लाख की गड़बड़ी, केंद्र प्रभारी व ऑपरेटर पर FIR…

विवाद तब और गहरा गया जब डॉ. महंत ने कहा कि उनके पास प्रमाण हैं और वे उन्हें विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष रखना चाहते हैं। इस पर मंत्री विजय शर्मा ने नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्हें यह बात अपमानजनक लगी है, और पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में ही योजनाओं में देरी हुई थी। सरकार और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप के चलते सदन में कुछ समय के लिए हंगामा भी हुआ।

देखिए Live

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

 Chhattisgarh Assembly monsoon Session : पीएम आवास पर भिड़े पक्ष-विपक्ष, Chhattisgarh Assembly monsoon Session : रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन पीएम आवास योजना और मनरेगा को लेकर सदन में तीखी बहस देखने को मिली। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने सरकार से सवाल किया कि क्या शौचालय के बिना ही मकानों को पूर्ण मान लिया गया है? इसके जवाब में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि लेंटल लेवल के बाद अंतिम किस्त दी जाती है, और 90 दिनों के भीतर भुगतान भी कर दिया जाता है। (monsoon Session 2025) यह भी पढ़ें :- Monsoon Session 2025 : विधानसभा में बड़ा दिन: वित्त, राजस्व और कृषि मंत्री पेश करेंगे संशोधन विधेयक  Chhattisgarh Assembly monsoon Session : अंजनेय यूनिवर्सिटी विजय शर्मा ने साफ किया कि यह मामला पिछली सरकार के कार्यकाल का है, वर्तमान सरकार ने लंबित भुगतान पूरे कर दिए हैं। लेकिन विपक्ष इस जवाब से संतुष्ट नहीं दिखा। डॉ. महंत ने दिव्यांग और अल्पसंख्यकों के कोटे का हवाला देते हुए पूछा कि इसका कितना पालन हुआ है? यह भी पढ़ें :- Press Club protest : लगातार हो रही एफआईआर से पत्रकारों में जमकर नाराजगी, प्रेस क्लब की मांग पर एसपी ने कहा, पत्रकार घबराएं नहीं, पूरी जांच और तथ्य के बिना नहीं होगी गिरफ्तारी… विपक्ष के तीखे सवालों के बीच विजय शर्मा ने कहा, “वर्तमान सरकार सुशासन और पारदर्शिता के सिद्धांत पर काम कर रही है। अगर भ्रष्टाचार की जानकारी है, तो दें, जांच जरूर होगी।” इसके बाद डॉ. महंत ने मनरेगा के लंबित भुगतान पर सवाल उठाते हुए कहा कि जशपुर और बीजापुर जैसे जिलों में अब तक पूरी राशि नहीं दी गई है। जवाब में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 30 जून तक अधिकतर मजदूरी का भुगतान किया जा चुका है, लेकिन कुछ मामलों में दोबारा परीक्षण किया जा सकता है। यह भी पढ़ें :- Missing Paddy : धान खरीदी केंद्र में 54 लाख की गड़बड़ी, केंद्र प्रभारी व ऑपरेटर पर FIR… विवाद तब और गहरा गया जब डॉ. महंत ने कहा कि उनके पास प्रमाण हैं और वे उन्हें विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष रखना चाहते हैं। इस पर मंत्री विजय शर्मा ने नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्हें यह बात अपमानजनक लगी है, और पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में ही योजनाओं में देरी हुई थी। सरकार और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप के चलते सदन में कुछ समय के लिए हंगामा भी हुआ। देखिए Live https://www.youtube.com/live/d7HCAkaWWH4?feature=shared