Tuesday, July 1, 2025
Homeअपराधचर्चित होटल हेवन्स पार्क के बाउंसर पर चाकू से हमला करने वाले...

चर्चित होटल हेवन्स पार्क के बाउंसर पर चाकू से हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों का पुलिस ने सड़कों पर निकाला जुलूस…

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के चर्चित होटल हेवन्स पार्क के बाहर बीते शनिवार की रात बाउंसर पर जानलेवा हमला करने वाले तीनों आरोपियों को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामूली विवाद में चाकू चलाने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट और गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। साथ ही पुलिस ने रविवार को इलाके में आरोपियों का जुलूस भी निकाला ताकि समाज में सख्त संदेश जा सके।

बता दें कि, यह घटना 10 मई की रात की है जब होटल हेवन्स पार्क में देर रात प्रवेश से रोके जाने पर तीन युवक आगबबूला हो गए। उन्होंने बाउंसर से पहले बहस की और फिर उस पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। गिरफ्तार आरोपियों में शिवम सलूजा, ओम सलूजा और धर्मेंद्र गौतम शामिल हैं। सिविल लाइन पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की और उनके पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया। तीनों औरतों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और मारपीट की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों का थाने से जुलूस निकालकर सभी को पैदल न्यायालय पेश किया गया।

सिविल लाइन सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया कि, सभी आरोपी नशे की हालत में थे और पहले भी विवादों में शामिल रह चुके हैं। पुलिस ने इनका जुलूस निकालकर घुमाया। ताकि ऐसे अपराधियों में खौफ पैदा किया जा सके। और नशे के पास शहर की शांति फिजा को खराब करने वाले ऐसे आदतन लोगों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई करती रहेगी। बता दे कि, नशे की गिफ्ट में आ चुके हैं युवा वर्ग मामूली बातों के दौरान हिंसक हो रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के चर्चित होटल हेवन्स पार्क के बाहर बीते शनिवार की रात बाउंसर पर जानलेवा हमला करने वाले तीनों आरोपियों को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामूली विवाद में चाकू चलाने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट और गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। साथ ही पुलिस ने रविवार को इलाके में आरोपियों का जुलूस भी निकाला ताकि समाज में सख्त संदेश जा सके। बता दें कि, यह घटना 10 मई की रात की है जब होटल हेवन्स पार्क में देर रात प्रवेश से रोके जाने पर तीन युवक आगबबूला हो गए। उन्होंने बाउंसर से पहले बहस की और फिर उस पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। गिरफ्तार आरोपियों में शिवम सलूजा, ओम सलूजा और धर्मेंद्र गौतम शामिल हैं। सिविल लाइन पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की और उनके पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया। तीनों औरतों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और मारपीट की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों का थाने से जुलूस निकालकर सभी को पैदल न्यायालय पेश किया गया। सिविल लाइन सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया कि, सभी आरोपी नशे की हालत में थे और पहले भी विवादों में शामिल रह चुके हैं। पुलिस ने इनका जुलूस निकालकर घुमाया। ताकि ऐसे अपराधियों में खौफ पैदा किया जा सके। और नशे के पास शहर की शांति फिजा को खराब करने वाले ऐसे आदतन लोगों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई करती रहेगी। बता दे कि, नशे की गिफ्ट में आ चुके हैं युवा वर्ग मामूली बातों के दौरान हिंसक हो रहे हैं।