Tuesday, July 1, 2025
Homeअपराधअवैध संबंध के शक में भिड़े दो ग्रामीण, पेट पर मारी लात,...

अवैध संबंध के शक में भिड़े दो ग्रामीण, पेट पर मारी लात, हुई मौत, विवाह समारोह से लौटते वक्त हुआ विवाद, आरोपी गिरफ्तार…

रायगढ़। छत्तीसगढ़ रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र के डुमरपाली गांव में बुधवार रात आपसी विवाद के दौरान एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतक की पहचान 38 वर्षीय सुरीत कुमार राठिया के रूप में हुई है, जो मजदूरी का काम करता था।

सूत्रों के अनुसार, घटना उस वक्त हुई जब गांव का ही नोहर प्रसाद डनसेना एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए सुरीत की पत्नी तीजमती को कुनकुनी लेकर गया था। रात करीब साढ़े आठ बजे रास्ते में सुरीत की नोहर से मुलाकात हो गई। इस दौरान सुरीत ने नोहर पर उसकी पत्नी से अवैध संबंध होने का आरोप लगाया और दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई।

गुस्से में आकर नोहर ने कथित रूप से सुरीत के पेट पर लात मार दी, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा। घटना के बाद नोहर वहां से चला गया।

जहां गुरुवार की रात 8 बजे सुरीत की हालत बिगड़ने लगी। ऐसे में उसे तत्काल खरसिया अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका प्रारंभिक इलाज के बाद गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे रायगढ़ रेफर कर दिया। सुरीत कुमार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।इस संबंध में खरसिया थाना प्रभारी राजेश जांगड़े ने बताया कि घटना के बाद मृतक के बड़े भाई ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

रायगढ़। छत्तीसगढ़ रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र के डुमरपाली गांव में बुधवार रात आपसी विवाद के दौरान एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतक की पहचान 38 वर्षीय सुरीत कुमार राठिया के रूप में हुई है, जो मजदूरी का काम करता था। सूत्रों के अनुसार, घटना उस वक्त हुई जब गांव का ही नोहर प्रसाद डनसेना एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए सुरीत की पत्नी तीजमती को कुनकुनी लेकर गया था। रात करीब साढ़े आठ बजे रास्ते में सुरीत की नोहर से मुलाकात हो गई। इस दौरान सुरीत ने नोहर पर उसकी पत्नी से अवैध संबंध होने का आरोप लगाया और दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। गुस्से में आकर नोहर ने कथित रूप से सुरीत के पेट पर लात मार दी, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा। घटना के बाद नोहर वहां से चला गया। जहां गुरुवार की रात 8 बजे सुरीत की हालत बिगड़ने लगी। ऐसे में उसे तत्काल खरसिया अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका प्रारंभिक इलाज के बाद गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे रायगढ़ रेफर कर दिया। सुरीत कुमार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।इस संबंध में खरसिया थाना प्रभारी राजेश जांगड़े ने बताया कि घटना के बाद मृतक के बड़े भाई ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।