बिलासपुर। छत्तीसगढ़ बिलासपुर के तखतपुर क्षेत्र के जरौंदा गांव में आयोजित समाधान शिविर के दौरान एक दिलचस्प वाकया सामने आया, जब ग्रामीणों ने भाजपा विधायक धर्मजीत सिंह के सामने शराब दुकान खोलने की मांग रख दी। विधायक धर्मजीत सिंह खुद भी इस मांग से हैरान रह गए और कहा, अपने 22 साल के राजनीतिक जीवन में यह पहली बार है कि किसी ने मुझसे शराब दुकान खोलवाने की अर्जी दी है।
इस अप्रत्याशित मांग पर उन्होंने मौके पर मौजूद आबकारी निरीक्षक से दुकान खोलने की प्रक्रिया की जानकारी ली और मंच से ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि इस पर विचार किया जाएगा।
आपको बता दें कि, आज तखतपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत जरौंदा में सुशासन तिहार के तहत समाधान शिविर का आयोजन किया गया था, जहां क्षेत्र के विधायक धर्मजीत सिंह पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कोड़ापुरी के ग्रामीणों द्वारा शराब खोलने की मांग को पूरा करने की बात कही।
आयोजित समाधान शिविर में उस वक्त एक अनोखी मांग सामने आई जब कोड़ापुरी के ग्रामीणों ने विधायक धर्मजीत सिंह से गांव में शराब दुकान खोलने की गुहार लगाई। ग्रामीणों का कहना था कि कोड़ापुरी शराब-विहीन क्षेत्र है, जिससे उन्हें शराब लेने 20 किलोमीटर दूर शहर तक जाना पड़ता है। वहीं इस मामले में आबकारी निरीक्षक कल्पना राठौर ने जानकारी दी कि ग्रामीणों की मांग को लेकर प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है और जल्द ही निर्णय की उम्मीद है।