Wednesday, July 30, 2025
Homeअन्य खबरे17 साल का इंतजार खत्म! आरसीबी ने पहली बार जीता आईपीएल खिताब,...

17 साल का इंतजार खत्म! आरसीबी ने पहली बार जीता आईपीएल खिताब, पंजाब को रोमांचक फाइनल में दी मात…

डेस्क। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्रिकेट इतिहास का एक बड़ा पल दर्ज हुआ, जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपने 17 साल लंबे खिताबी सूखे को खत्म करते हुए पहली बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर ली। आईपीएल 2025 के इस रोमांचक फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर नया इतिहास रच दिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 190 रन बनाए। टीम की शुरुआत अनुभवी विराट कोहली ने की, जिन्होंने 35 गेंदों में 43 रन बनाए और टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। हालांकि, कोई बड़ी साझेदारी नहीं बनी, लेकिन सभी बल्लेबाज़ों के छोटे-छोटे योगदान ने टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

जवाब में पंजाब किंग्स की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 184 रन ही बना सकी। जोश इंग्लिस ने आक्रामक अंदाज में 23 गेंदों में 39 रन जरूर जोड़े, लेकिन अर्धशतक से चूक गए। कप्तान श्रेयस अय्यर का बल्ला पूरी तरह खामोश रहा और वे महज़ 1 रन बनाकर लौटे। ओपनर प्रियांश आर्य (24) और प्रभसिमरन सिंह (26) ने अच्छी शुरुआत की, मगर उसे बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे।

शशांक सिंह 61 रन की बेहतरीन पारी खेलते हुए अंत तक नाबाद रहे लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके। शानदार गेंदबाज़ी और फील्डिंग की बदौलत आरसीबी ने यह मुकाबला अपने नाम किया और अपने फैन्स को 2008 से चले आ रहे इंतज़ार का तोहफा दिया।

बेंगलुरु से लेकर देशभर में आरसीबी फैन्स में जबरदस्त खुशी और जश्न का माहौल है। सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई है, विराट कोहली और रजत पाटीदार की कप्तानी और जज़्बे की चारों ओर सराहना हो रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

डेस्क। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्रिकेट इतिहास का एक बड़ा पल दर्ज हुआ, जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपने 17 साल लंबे खिताबी सूखे को खत्म करते हुए पहली बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर ली। आईपीएल 2025 के इस रोमांचक फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर नया इतिहास रच दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 190 रन बनाए। टीम की शुरुआत अनुभवी विराट कोहली ने की, जिन्होंने 35 गेंदों में 43 रन बनाए और टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। हालांकि, कोई बड़ी साझेदारी नहीं बनी, लेकिन सभी बल्लेबाज़ों के छोटे-छोटे योगदान ने टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में पंजाब किंग्स की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 184 रन ही बना सकी। जोश इंग्लिस ने आक्रामक अंदाज में 23 गेंदों में 39 रन जरूर जोड़े, लेकिन अर्धशतक से चूक गए। कप्तान श्रेयस अय्यर का बल्ला पूरी तरह खामोश रहा और वे महज़ 1 रन बनाकर लौटे। ओपनर प्रियांश आर्य (24) और प्रभसिमरन सिंह (26) ने अच्छी शुरुआत की, मगर उसे बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे। शशांक सिंह 61 रन की बेहतरीन पारी खेलते हुए अंत तक नाबाद रहे लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके। शानदार गेंदबाज़ी और फील्डिंग की बदौलत आरसीबी ने यह मुकाबला अपने नाम किया और अपने फैन्स को 2008 से चले आ रहे इंतज़ार का तोहफा दिया। बेंगलुरु से लेकर देशभर में आरसीबी फैन्स में जबरदस्त खुशी और जश्न का माहौल है। सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई है, विराट कोहली और रजत पाटीदार की कप्तानी और जज़्बे की चारों ओर सराहना हो रही है।