दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में दो दोस्तों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों दोस्त साइकिल पर ट्रैक पार कर रहे थे तभी ट्रेन आ गई और उन्हें टक्कर मार दी। दोनों की लाशें टुकड़ों में विभाजित हो गई। पूरा मामला पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के पार्श्वनाथ जैन मंदिर के पास का है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना 31 अगस्त की देर शाम साढ़े 7 बजे के आसपास की है। मृतकों की पहचान पूरण कुमार साहू पिता सुनील कुमार साहू (14 साल) निवासी सरस्वती कुंज बेस्ट रिसाली और वीर सिंह पिता हरदीप सिंह (13 साल) निवासी के रूप में हुई।
शव को टुकड़ों में जुटाई पुलिस, परिजनों को दी सूचना
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रात 8 बजे RPF से फोन आया था। दुर्ग दल्लीराजहरा रेलवे पटरी मार्ग पर 2 लड़कों के क्षत-विक्षत हालत में शव पड़े हैं। पुलिस मौके पर पहुंची और शवों के टुकड़ों को जुटाया और पोस्टमॉर्टम के लिए दुर्ग जिला अस्पताल भेजा गया। साथ ही परिजनों को सूचना दी गई।
दिन भर साथ में मोबाइल में खेलते है वीडियो गेम
पुलिस ने कहा कि दोनों लड़के मोबाइल वीडियो गेम खेलते थे। घर में डांट पड़ने के दौरान मोबाइल लेकर बाहर निकल गए। एकांत स्थानों पर जाकर खेलते रहते थे। पुलिस जांच कर रही है कि क्या परिवार ने दोनों को अधिक डांट नहीं दिया, जिससे वे सुसाइड कर गए। पुलिस हादसे के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है।