धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां 67 वर्षीय बुजुर्ग ने अपनी 28 वर्षीय प्रेमिका की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी। आरोपी का नाम जगन्नाथ जांगड़े है, जो ग्राम हसदा चौकी करेलीबाड़ी थाना कुरूद का निवासी है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतिका पुष्पा मारकंडे का पिछले कुछ महीनों से आरोपी जगन्नाथ के साथ प्रेम संबंध था। लेकिन समय-समय पर दोनों के बीच विवाद की स्थिति बनी रहती थी। घटना वाले दिन भी किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। झगड़े के दौरान आरोपी ने गुस्से और शक के चलते चाकू उठाकर पुष्पा पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर चोट लगने से महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
इस वारदात की जानकारी मृतिका के भाई ललेश बंजारे (30 वर्ष) निवासी ग्राम हसदा ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही करेलीबाड़ी चौकी प्रभारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी जगन्नाथ जांगड़े को घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसका पुष्पा से प्रेम संबंध था, लेकिन उसे शक था कि पुष्पा का किसी अन्य व्यक्ति से भी संपर्क है। इसी शक और गुस्से में उसने महिला की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चौकी करेलीबाड़ी में अप.क्र. 127/25 धारा 103, 115(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
मामले में कुरूद एसडीओपी रागिनी मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, “आरोपी 67 साल का बुजुर्ग है और मृतिका के साथ उसके अवैध संबंध थे। जब उसे महिला के किसी और से संबंध होने की जानकारी मिली, तब उसने शक और क्रोध के चलते इस घटना को अंजाम दिया।”
पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। चौकी प्रभारी करेलीबाड़ी और उनकी टीम की तत्परता से इस गंभीर अपराध का खुलासा हो सका और आरोपी गिरफ्तारी से बच नहीं पाया।
यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। एक तरफ जहां बुजुर्ग और युवती का संबंध पहले से ही गांव में चर्चा का कारण बना हुआ था, वहीं अब हत्या की वारदात ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है। ग्रामीणों के बीच भी इस मामले को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। पुलिस अब मृतिका के अन्य संबंधों और घटना से जुड़े पहलुओं की भी जांच कर रही है, ताकि मामले की सच्चाई पूरी तरह सामने आ सके।