बिलासपुर। बिलासपुर शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के श्रीकांत वर्मा मार्ग पर स्थित मौसाजी होटल में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। इस घटना के दौरान होटल के भीतर बड़ी संख्या में लोग और बच्चे मौजूद थे। आग लगने के साथ ही तेजी से धुआं फैलने लगा।
जिससे रेस्टोरेंट में बैठे लोगों में डर और बेचैनी का माहौल बन गया। धुआं देखकर लोगों ने जल्दबाजी में बाहर निकलने की कोशिश की, जिससे अंदर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई।
सूचना मिलते ही होटल प्रबंधन ने त्वरित कदम उठाए और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।