सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब मनेंद्रगढ़ से शादी में शामिल होकर एक परिवार अंबिकापुर लौट रहा था। वहीं चंदरपुर के पास एनएच 43 मार्ग पर उनकी गाड़ी की टायर फट गया, टायर फटने से उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।
इस भीषण हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें 2 महिलाएं शामिल हैं। हादसे में घायल 2-3 अन्य लोगों को पहले सूरजपुर जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है।
सभी मृतक अंबिकापुर जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।